राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल दौरे (Bhopal Visit) पर हैं. राजा भोज विमानतल पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर भोपाल में स्वागत किया. विमानतल से राष्ट्रपति सीधे रविंद्र भवन के लिए रवाना होंगी, जहां वे उत्कर्ष-उन्मेष कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) रहेंगे. बता दें, मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस दृष्टि से देखें तो राष्ट्रपति का भोपाल दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
Droupadi Murmu का भोपाल दौरा, जानिए सभी अपडेट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार सुबह 11:30 बजे भोपाल (Droupadi Murmu Bhopal Visit) विमानतल पहुंची. यहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके स्वागत में दिखे. राष्ट्रपति 11:40 बजे रवीन्द्र भवन पहुंची. यहां राष्ट्रपति के स्वागत में एक नृत्य कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में करीब 500 जनजातीय कलाकारों ने भगोरिया नृत्य में भाग लिया. इसके बाद राष्ट्रपति ‘उत्कर्ष’ और ‘उन्मेष’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी.
राष्ट्रपति 1:30 बजे रवीन्द्र भवन से राजभवन के लिए रवाना होंगी, जहां दोपहर का भोजन करेंगी. वे शाम को करीब 4:15 बजे राजभवन से रवाना होकर 4:35 बजे भोपाल विमान तल पहुंचेंगी और 4:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.
उत्कर्ष उत्सव में देश के 36 राज्यों से कलाकार लेंगे हिस्सा, यहां देखें लाइव प्रसारण
बताते चलें, उत्कर्ष उत्सव में देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 800 कलाकार शामिल होंगे. साथ ही लोक-जनजातीय प्रदर्शन कलाओं की सतरंगी छटा बिखेरेंगे. संगीत नाटक अकादमी (Sangeet Natak Akademi) के फेसबुक और यूट्यूब चैनल सहित संस्कृति विभाग के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा.
दिल्ली बुक फेयर: Delhi Book Fair 2023 में पहुंचे Bihari युवा, जानिए क्या कहा
यह भी पढ़ें: MP ELECTION 2023: कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति की घोषणा, इन वरिष्ठ नेताओं की मिली जगह
Tags: #DroupadiMurmu #DroupadiMurmuBhopalVisit #MPElection2023 #MadhyPradeshNews #ShivrajSinghChouhan