Darbhanga: दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट होते-होते बचा!…ट्रेन से निकलने लगा था धुआं, यात्री घबड़ाए

बिहार के दरभंगा जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर थलवारा के पास ब्रेक बाइंडिंग की वजह से बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट के पहिए से अचानक धुंआ निकलने लगा जिससे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. यह ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली जाती है. 

बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट के एस-2 कोच में ब्रेक बाइंडिंग के कारण अचानक धुआं निकलने लगा. ट्रेन के पहिए से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी को रोक दिया. लोको पायलट ने इस दौरान सूझबूझ दिखाते हुए इसे तत्काल बंद कर दिया. अगर लोको पायलट ने ऐसी सूझ-बूझ नहीं दिखाई होती तो बड़ी घटना हो सकती थी. समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ने इस घटना की पुष्टि की है. 

ट्रेन से धुआं निकलते देख आनन-फानन में उतरे यात्री 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दरभंगा से चलकर बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट नई दिल्ली जा रही थी. इस दौरान थलवारा स्टेशन से कुछ दूरी के बाद एस-2 बोगी के ब्रेक बाइंडिंग की वजह से धुआं निकलने लगा. इसे देखकर ट्रेन में बैठे यात्रियों की बीच डर का माहौल पसर गया. आनन-फानन में लोग ट्रेन से नीचे उतरने लगे. वहीं ट्रेन के ड्राइवर ने फौरन ट्रेन को रोका. इसके बाद धुआं पर काबू पाया गया. करीब 15 मिनट तक ट्रेन वहीं रूकी. रेलवे की ओर से बताया गया कि ट्रेन में आग नहीं लगी थी बस ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं निकल रहा था. 

आखिर, ये ब्रेक बाइंडिग होता क्या है?

इस खबर को पढ़ते हुए ऊपर से नीचे तक आप लगातार एक शब्द पढ़ रहे होंगे ब्रेक बाइंडिंग. आपके मन में सवाल आया होगा कि आखिर ये ब्रेक बाइंडिंग है क्या. तो आइए, जानते हैं कि ये ब्रेक बाइंडिंग है क्या. जब ट्रेन का ड्राइवर इंजन की मदद से पूरे ट्रेन में ब्रेक लगाता है तो ब्रेक लग जाता है लेकिन जब कुछ देर बाद ट्रेन ड्राइवर इंजन से ट्रेन का ब्रेक रिलीज करता है तो कोच के कुछ ब्रेक रिलीज नहीं होते हैं. इसी को ब्रेक बाइंडिंग कहते हैं. 

ब्रेक बाइंडिंग किसी भी ट्रेन के लिए चाहे वो पसेंजर ट्रेन हो या मालगाड़ी बहुत हानिकारक होता है. ब्रेक बाइंडिंग से ट्रेन को बहुत नुकसान पहुंचाता है. अगर इसे सही समय पर देखकर ठीक नहीं किया जाए तो ट्रेन का चक्का खराब हो सकता है. साथ ही रेल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो सकती है. यही नहीं ब्रेक बाइंडिंग के कारण आग भी लग सकती है. 

यह भी पढ़ें: DARBHANGA: DMCH में 4 ऑक्सीजन प्लांट में से 3 बंद, अस्पताल प्रबंधन ने सरकार से मदद के लिए लगाई गुहार

Tags: #TrainAccident #TrainAccidentNews #TrainInBihar #BiharToDelhiTrain #DarbhangaNews #DarbhangaSamstipur #IndianRailway #TrainAccidentInBihar