हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व में से एक नवरात्रि और दुर्गा पूजा की शुरुआत हो चुकी है. पूरे देश में पश्चिम बंगाल में मनाया जाने वाला दुर्गा पूजा खास होता है. लेकिन इस पर्व को मनाने में बिहार भी पीछे नहीं है. बिहार की राजधानी पटना में हर साल बड़े स्तर पर दुर्गा पंडाल (Durga Pandal) बनाए जाते हैं. ये सभी पंडाल किसी थीम पर आधारित होता है.
हर साल की तरह डाकबंगला चौराहे का दुर्गा पंडाल (Durga Pandal) इस बार भी काफी भव्य और खूबसूरत है. पटना स्थित डाक बंगला चौराहे पर भव्यता के साथ मां दुर्गा की पूजा की जाती है. दुर्गा पंडाल की बात करें तो आशियाना नगर में भी भव्य पंडाल बनाया गया है. वहीं एसके पुरी इलाके में एक पंडाल चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की थीम को दर्शा रहा है.
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की सप्तमी पूजा यानी कि आज पटना में मां दुर्गा के पट खोल दिए गए हैं. माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पटना में कई ऐसे पंडाल बनाए गए जिनमें देश के मुद्दे दिखाए गए हैं. पटना के दुर्गा पंडाल में चंद्रयाण-3, इंडियन आर्मी और G-20 सम्मेलन की झलकियां दिखीं.