इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होना है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में शनिवार (29 अप्रैल) को खेला जाएगा. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए केकेआर को यह मैच जीतना जरूरी है. वहीं 2 बार मैच जीत चुकी गुजरात टाइटंस के ऊपर सबकी नजर है.
केकेआर के लिए जीत जरूरी
बता दें कि अंतिम चार में जगह बनाने के लिए केकेआर का यह मैच जीतना जरूरी है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन में अभी तक अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई है. ऐसे में टीम पर प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाने का खतरा मंडरा रहा है. 6 अंक के साथ केकेआर सातवें नंबर पर है. जबकि गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन बेहतर रहा है और वह तीसरे नंबर पर है.
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीमें
- कोलकाता की टीम
नीतीश राणा (कप्तान), वैभव अरोड़ा, आर्या देसाई, लॉकी फग्युर्सन, हर्षित राणा, वेंकटेश अय्यर, नारायण जगदीसन, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, सुनील नरेन, मंदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, टिम साउदी, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, डेविड वीजे, उमेश यादव.
- गुजरात टाइटंस की टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, श्रीकर भरत, जोश लिटिल, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, डेविड मिलक, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, उर्विल पटेल, राशिद खान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर साई किशोर, साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, दसुन शनाका, विजय शंकर, शिवम मावी, मोहित शर्मा, शुभमन गिल, ओडियन स्मिथ, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, यश दयाल.
क्यों खास है कोलकाता का ईडन गार्डंस?
ईडन गार्डंस (Eden Gardens) भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है. इस स्टेडियम का निर्माण वर्ष 1864 में हुआ था. यहां 65,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. ईडन गार्डंस में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच (टेस्ट) 1934 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच साल 1987 में खेला गया था. यही नहीं पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2011 में खेला गया था.
टैग्स- #EdenGardens #KKR #IPL2023 #GT #KKRVsGT