मानसून का प्रभाव: DMCH में एक ही परिवार के 4 लोग डायरिया से ग्रसित

बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ जलजमाव, गंदगी और बीमारियों का सिलसिला बढ़ गया है. बरसात में हुए जलजमाव के कारण कई लोग डायरिया एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. इस कारण दरभंगा स्थित डीएमसीएच (DMCH) में मरीजों का तांता लग गया है.

बरसात के समय में पानी से होने वाली बीमारियों का रखें खास ध्यान

हमें मिली जानकारी के अनुसार, एक परिवार के लगभग चार व्यक्ति डायरिया से ग्रसित हैं. डीएमसीएच (DMCH) के इमरजेंसी व मेडिसिन वार्ड में इनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि बरसात के समय में गंदगी एवं जलजमाव से होने वाली बीमारियों का खास ख्याल रखें एवं एहतियात बरतें.

मरीज और उसके परिजन का चल रहा है इलाज

बता दें कि दरभंगा क्षेत्र के शंभू मंडल जिनकी उम्र 50 वर्ष है वो डायरिया (Diarrhoea News) से ग्रसित हैं. यही नहीं उनके परिवारजन भी फिलहाल इस बीमारी के शिकार हो चुके हैं. इन सभी का डीएमसीएच (DMCH) के वार्ड में इलाज चल रहा है. पहले उन्होंने इलाज प्राइवेट संस्थान में करवाया उसके बाद फिर उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि अभी इन सभी लोगों की हालत स्थिर है.

यह भी पढ़ें: SAWAN SPECIAL: सावन और योग का है पुराना कनेक्शन, शिव और विष्णु भी करते थे योग

टैग्स- #Darbhnagnews #DMCHnews #diarrhoeanews #diarrhoeainbihar #diseaseinmonsoon