एल्विश यादव एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं जोकि बिग बॉस ओटीटी 2 (Big Boss OTT 2) के विजेता भी हैं. एल्विश एक बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. उनके खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज की गई है. उन पर क्लबों और पार्टियों में सांपो की बाइट प्रोवाइड कराने समेत कईं गंभीर आरोप लगे हैं.
एल्विश यादव पर FIR का कारण?
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में मुख्य अभियुक्त बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव हैं. एल्विश पर आरोप है कि वे नोएडा और NCR में सांपो की बाइट वाली हाई प्रोफाइल पार्टियां ऑर्गनाइज़ कराते थे. नोएडा के सेक्टर 49 थाने में एल्विश समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
कौन है एल्विश यादव?
एल्विश एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं. बच्चे बच्चे की जुबान पर उनका नाम है. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी और शो को जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके बाद एल्विश उर्वशी रौतेला के साथ एक एल्बम में भी नजर आए. को-कंटेस्टेंट मनीषा रानी के साथ भी उनका गाना रिलीज हुआ है.