ऑनलाइन गेम खेलने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. खबरों में है कि प्लेस्टोर और एपल के ऐप स्टोर पर Battlegrounds Mobile India (BGMI) गेम आपको इंस्टाल करने के लिए मिलेगा. यानी की बीजीएमआई पर लगा बैन अब हट गया है. इस बात की जानकारी गेम के डेवलपर क्रैफटन ने शेयर की है. यह गेम पबजी का नया संस्करण है. बता दें कि भारत में अभी भी पबजी बैन है.
BGMI गेम भारत में कुछ नए रूल्स के साथ प्लेस्टोर और ऐप स्टोर पर वापसी करेगा. सरकार ने गेम के डेवलपर्स को गेम में डेली लिमिट लगाने के लिए कहा है ताकि छोटे बच्चों को इसका एडिक्शन न हो. भारत में इस गेम को सिर्फ 90 दिनों के ट्रायल की अनुमति मिली है. अगर इस दौरान गेम से किसी तरह के नुकसान की बात सामने आती है तो गेम को वापस से बैन कर दिया जाएगा. BGMI के ई-स्पोर्टस प्लेयर और संगठन का कहना है कि यह गेम 21 मई 2023 को (BGMI Launch Date) भारत में लॉन्च हो सकता है.
दरअसल, पिछले साल कई ऐसे मामलें सामने आए थे जहां बच्चों ने इस गेम को न खेलने देने पर अपने माता-पिता को चोट पहुंचाई थी. एक ने तो अपनी मां का खून कर दया था. इसलिए इस बार ये गेम टाइम लिमिट के साथ वापसी करेगा. इससे पहले गेम के डेवलपर Krafton से भारत सरकार ने गेम में खून का कलर बदलने के लिए कहा था ताकि बच्चों को खून-खराबा गेम में कम दिखें. Krafton ने इस आदेश का पालन करते हुए खून का कलर रेड से ग्रीन कर दिया था.
यह भी पढ़ें: B’Day Special: जब फिल्मों में आने के लिए नौकरी छोड़ दी थी विक्की कौशल
टैग्स- #BGMI #Krafton #Nobloodgame #PUBGbackinIndia #Battlegroundmobileindia #BGMILaunchDate