बिहार के गोपालगंज जिले बिरमापत्ती गांव में से ताजा खबर आ रही है कि वहां के खेतों में बुधवार को आग लग गई. यह मामला गोपालगंज के एक गांव का है. आग लगने के कारण ग्रामीण बहुत परेशान हो गए. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
दरअसल, भोरे रोड बिहार कर्बला से होते हुए गांव बिरमपट्टी में भयंकर आग लग गई. यह आग क्यों लगी है इसके कारण का तो फिल्हाल पता नहीं चल पाया है लेकिन गांव वालों का कहना है कि गर्मी के कारण खेतों में आग लग गई जो धीरे-धीरे फैल गई. आग लगने से क्षेत्रिय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोगों ने पानी की बौछाड़ कर आग को बुझाने की कोशिश की. इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
यह भी पढ़ें: बिहार में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, मौसम विभाग नेे किया अलर्ट
बता दें कि आग लगने का यह पहला मामला नहीं है. बीते दो-तीन दिनों में बिहार के कई जगहों से आग लगने की खबर सामने आई है. बीते मंगलवार को राजधानी पटना के एक तेल गोदाम में भीषण आग लग गई. आग कितनी भीषण थी इस बात का अंदाजा आप इससे लगाइए कि आग को बुझाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं. खैर, इस घटना में किसी के जान को क्षति नहीं पहुंची.

वहीं मंगलवार को बिहार विधानसभा परिसर में भी आग लगने की खबर आई थी. हालांकि, इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. बता दें कि बिहार विधानसभा में स्थित गैराज में बिजली का ट्रांसफॉर्मर फटने से यह आग लगी थी. ग़नीमत यह है कि आग लगने के इन सभी घटनाओं में किसी के जान को कोई क्षति नहीं पहुंची.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गर्मी बढ़ने के कारण बिहार के विभिन्न जिलों से आग लगने की खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में राज्यभर में हुई अगलगी की घटनाओं में कई लाख की संपत्ति का नुकसान हो चुका है.
टैग्स- #gopalganjnews #bhorevillagenews #firebrokenews