बिहार सरकार ने उजियारपुर से जदयू की पूर्व सांसद अश्वमेध देवी को राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है. समाज कल्याण विभाग की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
दरअसल, बिहार में करीब एक साल से कई बोर्ड और निगम के अध्यक्ष और सदस्यों के पद खाली थे. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार आयोग और निगम के अध्यक्ष और सदस्य मनोनीत किए गए हैं. जदयू और राजद समेत सरकार में शामिल दलों के नेताओं को इसमें जगह दी गई है. सरकार ने अध्यक्ष के साथ ही राज्य महिला आयोग के 7 सदस्यों को भी मनोनीत किया है.
उजियारपुर की पूर्व जदयू सांसद अश्वमेध देवी को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं प्रभावती मांझी, सुजाता सुम्ब्रई, रबिया खातून, सुनीता कुशवाहा, श्वेता विश्वास, सुलोचना देवी, गीता यादव को सदस्य बनाया गया है.
समाज कल्याण विभाग द्वारा मनोनीत एक प्रतिनिधि, गृह विभाग द्वारा मनोनीत एक प्रतिनिधि को पदेन सरकारी सदस्य (पदेन सदस्य किसी निकाय विशेष रूप से एक बोर्ड, समिति, परिषद का सदस्य होता है). वहीं बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम की प्रबंध निदेश को पदेन सदस्य सचिव मनोनीत किया गया है.
यह भी पढ़ें: पाठक का नया आदेश, 15 अगस्त से बिहार के सभी स्कूल में होगी कंप्यूटर की क्लास, सुरक्षा के लिए इस तरह के इंतजाम
Tags: #BiharGovernment #JDU #BiharPoliticalNews