डीएमसीएच दरभंगा (DMCH Darbhanga) में ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एवं एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष ने एक मीटिंग करके ऑर्थो सर्जरी में तेजी लाने का निश्चय किया है. इस वजह से ऑर्थो सर्जरी एवं फ्रैक्चर वाले मरीज को जल्द से जल्द ठीक करने में मदद मिलेगी.
अध्यक्ष ने कहा कि फ्रैक्चर वाले मरीजों को अब रॉड एवं स्क्रू लगाकर कुछ ही घंटों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इस तकनीक के द्वारा ऑर्थो सर्जरी एवं फ्रैक्चर वाले मरीज को जल्द से जल्द ठीक करने में मदद मिलेगी. साथ ही अस्पताल में होने वाले भीड़ को भी कम करने में सफलता हासिल हो सकेगी और सभी मरीजों को बेड की सुविधा भी मिलेगी.
अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस तकनीकी के द्वारा एक्जिलेरी मांसपेशी को ब्लॉक करने के तकनीक पर काम किया जाता है. इससे मरीज होश में ही रहता है और उसका ऑप्रेशन हो जाता है. ऐसे मरीज को लगभग 10-15 घंटे में डिस्चार्ज कर दिया जाता है.
यह भी पढ़ें:- नगर निगम की सुस्ती से है परेशान DMCH, कई विभाग में घुटने भर पानी में चल रहा है इलाज
टैग्स- #patnanews #DMCHnews #BiharNews #orthopedicnews