G20 Summit: स्पेन के प्रेसिडेंट G20 में नहीं होंगे शामिल, हुए कोरोना संक्रमित

इस वक्त एक बड़ी खबर G-20 सम्मेलन से जुड़ी आ रही है. 9-10 सिंतबर के बीच होने वाले इस G-20 सम्मेलन में अब स्पेन के प्रेसिडेंट पेड्रो सांचेज नहीं शामिल हो पाएंगे. पेड्रो एक दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गए. इस बात की जानकारी खुद पेड्रो ने ट्वीट कर दी है. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की वाइफ जिल बाइडेन के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी.  

पेड्रो सांचेज ने कहा, “आज यानी (8 सितंबर) को दोपहर में मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैं जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली की यात्रा नहीं कर पाऊंगा.” इसके आगे उन्होंने कहा कि वह ठीक महसूस कर रहे हैं. 

वहीं अब जब पेेड्रो भारत नहीं आएंगे तो उनके बदले स्पेेन का प्रतिनिधित्व प्रथम उपराष्ट्रपति और आर्थिक मामले के मंत्री और विदेश मामले, यूरोपीय संघ और सहयोग मंत्री करेंगे. 

यह भी पढ़ें: G-20 SUMMIT 2023: क्या है ये सम्मेलन, कहां होगा, क्या बंद रहेगा….जानिए सबकुछ

Tags: #G20Summit #WorldNewsInHindi #SpainNews