Gadar 2: गदर 2 का टिजर हुआ रिलीज, गुस्से में दिखे सनी देओल

सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2)  इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. गदर 2 का टीजर रिलीज (Gadar 2 Teaser) कर दिया गया. इससे फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रही है. उम्मीद की  जा रही है कि जिस तरह से गदर ने 22 साल पहले गदर मचाया था, अब फिल्म का दूसरा पार्ट भी धमाल मचाएगा.  बता दें कि हाल ही में इस फिल्म को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. वैसे दर्शकों को आकर्षित करने के इस फिल्म की क्वालिटी बढ़ा कर इसे रिलीज किया गया है. वहीं गदर 2 का टीजर (Gadar 2 Teaser Release)भी रिलीज हो गया है. 

फिल्म के टीजर में पाकिस्तान दहेज में लेने की बात फैंस को खूब पसंद आ रही है

फिल्म के टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत में एक महिला की आवाज आती है कि दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वर्ना इस बार दहेज में लाहौर ले जाएगा. इसके बाद एंग्री यंगमैन के तौर पर सनी देओल की इंट्री होती है. टीजर में सनी देओल (Sunny Deol) गुस्से में एक कार्ट व्हील घुमाकर फेंकते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद स्क्रीन पर लिखाता हैै-तारा सिंह इज़ बैक. बता दें कि यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

गदर 2 का टिजर हुआ रिलीज गुस्से में दिखे सनी देओल

मेकर्स ने दोबारा से थिएटर में रिलीज की है गदर, इस बार 4K में देखें  

मालूम हो कि गदर फिल्म अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी पीरियोडिक ड्रामा गदर एक प्रेम कहानी को मेकर्स ने 4K अपडेट के साथ रिलीज किया है. दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने के लिए मकर्स ने फिल्म की टिकट के दाम भी कम रखे हैं. 

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री ज़ीनत आमन ने डाली ऐसी तस्वीर जिसे देखकर हैरान हो जाएंगे 

Tags: #Gadar2Teaser #Gadar2TeaserRelease #TaraSinghIsBack #GadarFilm #SunnyDeol #AmishPatelMovie