Gandhi Jayanti: गांधी जयंती पर बिहार संग्रहालय में नि:शुल्क प्रवेश की घोषणा

गांधी जयंती देश में राष्ट्रीय अवकाश का दिन है. इस दिन को इस बार आम-आदमी को पटना के नए बिहार संग्रहालय में नि:शुल्क प्रवेश मिल पाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी के जन्मदिवस को मनाने की परंपरा को नए रूप में निर्वाह करने के लिए यह घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी के जन्मदिन (2 अक्टूबर, 2017 ) पर नए बिहार संग्रहालय का निर्माण पूरा हुआ था और इसे लोगों के लिए खोल दिया गया था. महात्मा गांधी के जन्मदिवस को इस साल आम-आदमी और देश-विदेश के पर्यटकों को देखने के लिए मुफ़्त प्रवेश देकर बिहार संग्रहालय को एक विशेष योजना के तहत रेखांकित किया जा रहा, जो सराहनीय है. साथ हीं, लोगों के लिए म्यूजियम में चाय-पानी भी देने की व्यवस्था रहेगी. 

CM नीतीश ने कहा बिहार एक गौरवशाली प्रदेश है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए संग्रहालय की जरूरत पर जोर देते हुए अपने वक्तव्य साझा करते हुए कहा कि पुराने पटना संग्रहालय में कला दीर्घाओं की कमी होने के कारण हीं उन्हें नए संग्रहालय की आवश्यकता महसूस हुई. हम सब जानते हैं कि बिहार एक गौरवशाली प्रदेश है और प्राचीन धरोहरों के इतिहास को देखते हुए उसे संभालना भी हमारा दायित्व है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की विरासत और धरोहरों के महत्व और उनके काल का उल्लेख भी जरूरी है. बिहार के इतिहास को आधुनिक तरीके से संरक्षित कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश- विदेश के पर्यटकों और आमजनता को खासकर नई पीढ़ी को रूबरू कराने की जरूरत है. साथ हीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जी- 20 देशों की प्रदर्शनी टूगेदर वी आर्ट का भी उद्घाटन किया. 

CM ने पटना म्यूजियम और बिहार संग्रहालय से जुड़ी कई योजना की जानकारी दी 

मुख्यमंत्री ने पटना म्यूजियम और बिहार संग्रहालय को डेढ़ किलोमीटर लंबे भूमिगत रास्ते से जोड़ने की योजना को 2026 तक पूरा किए जाने की बात कही. इस योजना पर 350 करोड़ लागत के साथ इस बात पर जोर दिया कि अगर ज्यादा खर्च की आवश्यकता होगी, तब भी यह योजना रोकी नहीं जाएगी. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी की जयंती पर लोगों को नि:शुल्क प्रवेश देकर बिहार की धरोहरों से परिचित कराने का भार उठाया है. भविष्य में ऐसे कई काम करने की आवश्यकता भी है ताकि दूर- दराज से आए लोग भी अपनी विरासत को जान सकें. साथ हीं, पटना जिले में पर्यटकों को खींचने के लिए निश्चित तौर पर यह एक सशक्त कदम है. 

यह भी पढ़ें: VARANASI NEWS: BHU के हॉस्टल में OBC आरक्षण के मुद्दे ने पकड़ा तूल, VC को नोटिस, मांगा गया जवाब

Tags: #BiharNews #GandhiJayanti2023 #GandhiJayanti #BiharMuseum