बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बीते रोज आरसीबी के खिलाफ मुंबई की मैच विनिंग पारी के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी बताया है.
सूर्यकुमार का IPL में अच्छा प्रदर्शन
सूर्यकुमार ने इस साल के आईपीएल में शुरुआत तो धीमी की थी लेकिन पिछले कुछ मैचों में वे टॉप परफॉर्मर रहे हैं. उन्होंने मौजूदा आईपीएल में 11 मैचों में 34.18 की औसत और 186.14 के शानदार स्ट्राइक-रेट से 376 रन बनाए हैं.
दरअसल, सूर्यकुमार ने अपनी पारी में 6 छक्के और 4 चौके लगाए. उनकी हैरत भरी बल्लेबाजी ने न सिर्फ फैंस को चौंका दिया है बल्कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी हैरान हो गए हैं. गांगुली ने ट्वीट कर के उनकी खूब तारीफ की है. गांगुली ने लिखा, “ सूर्यकुमार यादव दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 प्लेयर हैं. उनको देखकर ऐसा लगता है जैसे वो कंप्यूटर पर बल्लेबाजी करते हैं.”
गावस्कर ने कहा गली क्रिकेट की याद दिलाते हैं सूर्यकुमार
यही नहीं सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी सूर्यकुमार के बल्लेबाजी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार गेंदबाजों को अपने इशारों पर नचा रहे थे. गावस्कर ने आगे कहा कि जब वह इस तरह से बल्लेबाजी करते हैं तो आपको गली में खेले जाने वाले क्रिकेट की याद आती है. लगातार अभ्यास और कड़ी मेहनत से उनके खेल में काफी बदलाव आया है.
यह भी पढ़ें: CSK vs DC: क्या दिल्ली पर भारी पड़ेगी चेन्नई की चुनौती?
टैग्स- #SunilGavaskar #IPLNews #CricketerSuryakumarYadav #SouravGanguly