नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 13 जून की रात मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET Result 2023) यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें बिहार के शशांक कुमार को ऑल इंडिया 14वां रैंक मिला है. वहीं इस साल बिहार के 64916 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर है. इस मौके पर हमने ऐसे ही एक बिहारी की छात्रा से बात की जो सुपौल जिले की रहने वाली हैं.
सुपौल (Supaul News) जिले की रहने वाली रूचि रॉय ने इस बार 14078 रैंक हासिल किया है. रूचि एक संपन्न परिवार सेे आती है जहां परिवार के अधिकांश: लोग पढ़े लिखे और अच्छे क्षेत्र में कार्यरत हैं. लेकिन फिर भी कभी किसी ने रूचि पर पढ़ने या अच्छा मार्क्स लाने का दबाव नहीं डाला. रूचि का कहना है कि उनके परिवार ने कभी उन पर दबाव नहीं डाला. वो खुद ही मेहनत करती थीं और स्कूल के दिनों से अच्छे अंक लाती थीं.
नीट (NEET) अभ्यर्थी ने कहा सोशल मीडिया से दूर रहें तैयारी करने वाले छात्र
उन्होंने आगे बताया कि वो सुबह केे समय में ज्यादा पढ़ती थीं और गेन करती थीं. इसलिए वो सुबह 5-8 बजे नियम से पढ़ती थीं. साथ ही वो सोशल मीडिया से भी दूर रहती हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा से कुछ महीने पहले उन्होंने पूरी तरह से सोशल मीडिया इस्तेमाल करना बंद कर दिया था. कहा कि यह डिस्ट्रेक्शन की वजह बन जाती है. उन्होंने अन्य छात्रों को भी सोशल मीडिया का कम इस्तेमाल करने का सुझाव दिया.

बिहार की बेटी का बिहार के लोगों के लिए कुछ अच्छा करने का है सपना
रूचि रॉय ने बताया कि उन्होंने तैयारी केे लिए बहुत ज्यादा कोचिंग नहीं ली थी. वो अपने ही चाचा से पढ़ती थीं. बता दें कि रूचि के चाचा और पिता दोनों ही काफी पढ़े लिखे हैं. पापा केमस्ट्री से ग्रेजुएट हैं तो चाचा बयोलॉजी से. रूचि ने बताया कि उनके चाचा के दिए नोट्स ने उन्हें बहुत मदद की. साथ ही तैयारी के लिए उन्होंने एक मशहूर कोचिंग संस्था की टेस्ट सीरिज की मदद ली थी. वहीं हमसे बातचीत में उन्होंने बताया कि वो डॉक्टर बनने के बाद अपने जिला सुपौल के लिए काम करना पसंद करेंगी.
प्रिंस राज ने की नीट परीक्षा में सफलता हासिल, परिवार वाले हैं बहुत खुश
वहीं सुपौल जिले से एक और अभ्यर्थी हैं जिन्होंने नीट परीक्षा (NEET Exam) में अच्छा प्रदर्शन किया है. सुपौल जिले केे भवानीपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर-15 निवासी प्रिंस राज ने नीट की परीक्षा में 646 अंक लाकर जिले का नाम रौशन किया है. उन्हें 8110 रैंक मिली है. प्रिंस की इस तरक्की पर उनके पिता धीरेंद्र दास उर्फ पप्पू बहुत खुश हैं. प्रिंस ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया. प्रिंस की इस सफलता से उनके परिजनों और गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
यह भी पढ़ें: नोएडा में मोमोज खाता दिखा गुमशुदा व्यक्ति, परिवार समझे थे मर गया बेटा
Tags: #BiharLatesNews #BiharNews #NEETExam #NEETResult2023 #MedicalStudent #StudentsofBihar #SupaulNews