- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े
आज हमारे सबसे प्यारे-दोस्त का 25वां जन्मदिन है, जो हमेशा हमारे काम आता है. जब कभी यह जानना हो कि गर्लफ्रेंड को डेट के लिए कहां ले जाएं, या नजदीक में कौन सी दवाई की दुकान मिलेगी, गुगल (Google) हमेशा हमारे सवालों का जवाब देता है. आज गुगल का 25वां जन्मदिन (Google’s 25th birthday) है और आप देखेंगे कि इसका डूडल (Google’s Doodle) भी बदला हुआ है. क्या है ये डूडल, जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
Highlighst Of Google
- गूगल का खास डूडल
- गूगल मना रहा 25वां जन्मदिन
- 27 सितंबर 1998 को हुई थी शुरुआत
कैसे हुई Google की शुरुआत?
गूगल सर्च इंजन को चार सितंबर 1998 को अमेरिका के लैरी पेज (Larry Page) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) ने डेवलप किया था. लैरी और सर्गेई दोनों ही वर्ल्ड वाइड वेब की पहुंच को बढ़ाना चाहते थे. उन दोनों ने अपने हॉस्टल के रूम से खूब परिश्रम किया और एक सर्च इंजन का प्रोटोटाइप तैयार किया. इस तरह गुगल का काम आगे बढ़ा.
सर्च इंजन को बनाते समय इसका नाम बैकरब (BackRub) रखा गया था. हालांकि, जब कंपनी को रजिस्टर कराने की बात आई तो दोनों ने इसे GOOGOL नाम से रजिस्टर करने का सोचा. GOOGOL गणित का एक टर्म है. इसका अर्थ है 1 और 00 यानी 100. लेकिन वो कहते हैं न कि किस्मत को जो मंजूर होता है वही होता है. यही गुगल के नाम के साथ हुआ.

रजिस्ट्रेशन के वक्त स्पेलिंग में गलती होने के कारण इसका नाम Google हो गया. आज देखते ही देखते गुगल हमारे लिए एक परिवार के सदस्य जैसा हो गया है. इंटरनेट पर जब भी कुछ सर्च करना हो तो हम यह काम गुगल के हिस्से दे देते हैं.
Today’s Doodle: कैसा है आज का डूडल?
आपने देखा होगा कि कई खास मौकों पर गुगल डूडल बनाता है. वहीं आज गुगल ने अपने लिए डूडल बनाया है. आज गुगल ने अपने 25वें जन्मदिन के मौके पर खुद के लिए डूडल बनाया है. आज गुगल के डूडल में लिखा है G25gle. इसपर जैसे ही आप क्लिक करें एक सेलेब्रेशन का पेज खुलेगा जिस पर लिखा होगा Google’s 25 Birthday.
खूब वायरल हुआ था गुगल का Pizza Doodle
बता दें, इस तरह गुगल ने एक बार पिज़्ज़ा डूडल (Google’s Pizza Doodle) बनाया था. यह बहुत मजेदार था और लोगों ने इसे खूब पसंद किया था. 06 दिसंबर को पिज़्ज़ा डे (Pizza Day) के अवसर पर सर्च इंजन गूगल ने पिज़्ज़ा डूडल बनाया था. इस पर क्लिक करते ही एक वीडियो प्ले होता था. इसके बाद आप पिज़्ज़ा कटिंग का गेम खेल सकते थे. इस गेम के जरिए गुगल ने लोगों को विभिन्न प्रकार के पिज़्ज़ा की जानकारी दी.
- खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े
- खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े