बिहार के सिवान (Siwan News) जिला जो अपने ऐतिहासिक घटनाओं के लिए काफी मशहूर है अब एक बार फिर चर्चा में है. सिवान जिले के रहने वाले नितेश भारद्वाज (Nitesh Bhardawaj) को गूगल (Google News) ने आमंत्रण भेजा है. बता दें, नितेश भारद्वाज को गूगल समिट के टॉक सीरीज (Google Summit Talk Series) में आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम को गूगल न्यूज इनिशियेटिव आयोजित करा रहा है. इस खबर के आने के बाद से नितेश की चर्चा न सिर्फ उनके गांव-घर में हो रही है बल्कि पूरे राज्य में.
गूगल ने नितेश को सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को लेकर टॉक शो (Google Talk Show) में बात रखने के लिए आमंत्रित किया है. यह समिट 12 सितंबर यानी कि आज ऑनलाइन हो रहा है. इस कार्यक्रम में नितेश आखिरी ऐसे वक्ता हैं जो अपनी संस्था आदिवासी जनजागृति के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के तौर-तरीकों पर अपनी बात रखेंगे. यही नहीं नितेश के नाम एक और उपलब्धि है. उनके द्वारा किए गए कार्यों के कारण बहुत सारी कंपनी ने उनके ऊपर डॉक्यूमेंटरी फिल्म भी बनाई है.
कौन हैं नितेश भारद्वाज?
नितेश भारद्वाज (Nitesh Bhardawaj) सिवान जिले के दरौंदा प्रखंड अंतर्गत पिपरा गांव के रहने वाले हैं. उनके दादा जी सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व शिक्षक थे. नितेश ने साल 2017 में आदिवासी जनजागृति संस्था की शुरुआत की थी. यह संस्था महाराष्ट्र के नंदुरबार में आदिवासियों के लिए काम कर रही है. इस गांव में आजादी के 76 साल बाद भी सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. नितेश आदिवासी जनजागृति के माध्यम से लगभग 200 गांवों में काम कर रहे हैैं. वह स्थानीय लोगों से संवाद करते हैं. साथ ही छोटे-छोटे वीडियो बनाकर प्रशासन व सरकार तक इन गांव वालों की समस्या पहुंचाने की कोशिश करते हैं. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नितेश को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं.
- CM नीतीश नहीं जाएंगे राजगीर महोत्सव में, अचानक बिगड़ी तबियत
- पटना के गांधी मैदान में लगा कश्मीरी मेला
- भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह लड़ेंगी चुनाव? आज हासिल की जनसुराज की सदस्यता
- बिहार सरकार की आरक्षण मुहिम को लगा झटका, HC में दायर की गई याचिका
- केके पाठक का आदेश, 230 से ज्यादा कॉलेज के प्रिंसिपल को नहीं मिलेगा वेतन
- CPI-ML द्वारा बड़हरिया में संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकाली गई