बिहार के गोपालगंज (Gopalganj News) निवासियों के लिए एक खुशी की खबर है. गोपालगंज में अब पाइपलाइन (Gas Pipeline In Gopalganj) के जरिए नेचुरल गैस, सीएनजी को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. दैनिक भास्कर केे माध्यम से पेट्रोलियम मंत्रालय ने इसकी मंजूरी मिलने केे बाद निविदा की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की बात कही है. बता दें कि इसके लिए बीते वर्ष लोकसभा में जदयू की ओर से मांग रखी गई थी.
गैसपाइपलाइन से मिलेगी जाम से राहत
गोपालगंज (Gopalganj News) में अगर गैस पाइपलाइन (Gas Pipeline In Gopalganj) की सुविधा शुरू हो जाती है तो आम लोगों को बहुत सहूलियत होगी. उन्हें न तो गैस सिलेंडर भरवाने की झंझट रहेगी और न ही रिफिलिंग की. साथ ही जाम से भी निजात मिलेगा. हाईवे पर जाम होने की वजह से गैस की आपूर्ति में परेशानी होती है. लेकिन अब इस परियोजना के चालू हो जाने के बाद हाईव बाधित होने पर भी शहरी क्षेत्र में गैस की आपूर्ति होगी.
JDU सांसद ने गैस पाइपलाइन को Gopalganj के लोगों के लिए बताया वरदान
गोपालगंज के जदयू सांसद सह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि पीएनजी की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू कराने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय सेे वार्ता हो चुकी है. उन्होंने कहा कि गैस पाइपलाइन बनने से प्रदूषण में कमी आएगी और साथ ही लोगों को राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें: नोएडा में मोमोज खाता मिला गुमशुदा बेटा, परिवार वालों ने मान लिया था मृत
Tags: #BiharNews #GopalganjNews #GasPipelineInGopalganj #Gopalganjpublic #JDU