बिहार के गोपालगंज जिले के दो युवक को पुलिस ने रील्स बनाने के लिए गिरफ्तार किया है. यह दोनों युवक सोशल मीडिया पर हथियार केे साथ रील्स बना रहे थे. साथ ही दोनों के पास से वायरल नकली पिस्टल भी बरामद किया गया. पुलिस नेे दोनों गिरफ्तार युवक के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है.
4 युवक ने मिलकर बनाया था रील्स, 2 गिरफ्तार
दरअसल, गोपालगंज के कुचायकोट थाना और विजयपुर थाना क्षेत्र के चार युवक सोशल मीडिया पर हथियार दिखाते हुए रील्स बना रहे थे. वीडियो वायरल होते ही गोपालगंज पुलिस ने इस पर एक्शन लिया. पुलिस ने दो युवकों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों की निशानदेही पर दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई, कहा- जल्द ही सभी को हिरासत में लिया जाएगा
एक बड़े अखबार से बातचीत में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नकली पिस्टल लेकर रील्स बनाने वाला वीडियो कुचायकोट थाना के अंतर्गत आता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो वाले व्यक्ति की पहचान कर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष कुचायकोट थाना द्वारा कार्रवाई करते हुए दो युवक को हिरासत में लिया गया. साथ ही वीडियो में दिख रहे नकली पिस्टल को बरामद किया गया. वहीं वायरल वीडियो में लहराए गए हथियार की जब जांच की गई तो वह भी नकली पाया गया. इन दो युवक से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर अन्य दो युवक को भी हिरासत में लिया गया.
यह भी पढ़ें: DMCH के रेडियोलॉजी विभाग में एमडी के तीन सीट बढ़े
Tags: #GopalganjNews #LatestNews #biharlatestnews #ViralReel #ViralVideo