बिहार केे गोपालगंज जिला से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. यहां शनिवार की सुबह निजी स्कूल के छात्रावास से एक शव बरामद हुआ है. इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार, गला दबाकर इस छात्र की हत्या कर दी गई. हालांकि, जब शव बरामद हुआ तो छात्र खून से लथपथ मिला.
परिवार वालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
दरअसल, फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवा कला स्थित निजी स्कूल न्यू ज्ञान लोक कॉम्पिटीशन स्कूल के छात्रावास से एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक छात्र की पहचान गोपालगंज के भोरे थाना छेत्र के एक गांव के लक्ष्मी सिंह के पोते आर्यन सिंह के रूप में हुई है. आर्यन महज छह: वर्ष का था. ऐसे में उसके माता-पिता और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाला हो गया है.
आर्यन कुमार को खोजते हुए जब उनके दोस्त छत की तरफ गए तो वहां देखा कि आर्यन वहां गिरा हुआ था. वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि आर्यन का चेहरा खून से सना हुआ था. आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने आर्यन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने कहा दोषी जल्द सामने आएंगे
वहीं पुलिस का कहना है कि अभी छात्र के शव का पोस्टमार्टम हो रहा है. इसके बाद सच्चाई सामने आ जाएगी. हालांकि, अभी पुलिस ने गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई है. वहीं पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि कुछ सबूत मिले. पुलिस ने कहा कि जल्द से जल्द दोषियों का पर्दाफाश होगा.
Tags: #BiharNews #BiharCrimeNews #GoplaganjNews