दीपावली के बाद आने वाले गोवर्धन पूजा की खास अहमियत है. यह पर्व हर साल दिवाली के दूसरे दिन बड़ेे धूमधाम से मनाया जाता है. बिहार और यूपी में खासतौर पर इस पर्व को मनाया जाता है. ऐसे में आज जानेंगे गोवर्धन पूजा मनाने की तिथि और शुभ मुहूर्त.
Goverdhan Puja: किस दिन मनाएं गोवर्धन पूजा?
गोवर्धन पूजा के दिन कृष्ण भगवान के अलावा गाय और गोवर्धन पर्वत की भी पूजा की जाती है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गोबर से गोर्वधन पर्वत बनाकर इसकी पूजा की जाती है. इसके साथ ही भगवान कृष्ण को अन्नकूट का भोग लगाते हैं. इस बार गोवर्धन पूजा 14 नवंबर 2023 को मनाया जा रहा है.
Goverdhan Puja Shubh Muharat 2023: गोवर्धन पूजा शुभ मुहूर्त
हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य या पूजा एक निश्चित समय में की जाती है. इस तरह किए गए पूजा या यज्ञ का फल मिलता है. यदि हम गलत मुहूर्त में पूजा या यज्ञ करते या कराते हैं तो इसका नुकसान भी हो सकता है. इसलिए जानते हैं कि इस साल गोवर्धन पूजा मनाने का शुभ मुहूर्त क्या है?
बता दें, इस बार गोवर्धन पूजा 14 नवंबर को मनाया जाएगा. जी हां, इस साल ये पर्व 14 को है. वैसे तो गोवर्धन पूजा दिवाली के एक दिन बाद होता है. पर इस साल ये 14 नवंबर को है. 14 को सुबह 06:43 से 08:52 तक इस पूजा का शुभ मुहूर्त है. आप भी इसी समय में पूजा करें.
गोवर्धन पूजा सामग्री
इस पूजा को करने के लिए अपने सामग्री में रोली, फूल, चंदन, दीप, फल, अक्षत, मिठाई, गाय का गोबर आदि जरूर शामिल करें. भगवान को भोग लगाने के लिए फल, मिठाई, पंचामृत भी रखें. बता दें, पंचामृत शहद, दही, शक्कर आदि को मिलाकर बनता है. इसे घर में ही बनाया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान को 56 तरह का भोग लगाने से वो काफी प्रसन्न होती हैं.
गोवर्धन पूजा विधि
गोवर्धन पूजा की विधि बहुत मुश्लिक नहीं है. हालांकि, इतना आसान भी नहीं है. इस दिन पूजा करने का एक खास तरीका होता है. चलिए जानते हैं कि क्या है ये तरीका. इस दिन भक्तों को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नहाना चाहिए. इसके बाद पूजा स्थल और घर के मंदिर की सफाई करनी चाहिए.
इसके बाद गाय के गोबर से गोवर्धन बनाएं और उसकी विधि-विधान से पूजा करें. इस दिन छप्पन भोग बनाएं और उन्हें प्रसाद के रूप में गोवर्धन की मूर्ति पर चढ़ाएं. इससे भगवान गोवर्धन बहुत खुश होते हैं. साथ ही मंत्र बोलते हुए गोवर्धन मूर्ति की परिक्रमा करें. पूजा के अंत में आरती जरूर करें.
गोवर्धन पूजा में न करें ये गलतियां
- गोवर्धन पूजा का आयोजन गलती से भी बंद कमरे में न करें.
- गाय की पूजा करते हुए गलती से भी भगवान कृष्ण की पूजा न करें.
- परिवार के सभी लोग एक साथ होकर पूजा करें, अलग होकर पूजा न करें.
- पूजा में सम्मिलत लोग काले रंग का धारण न करें. आप लाल और पीले रंग का वस्त्र धारण कर सकते हैं.
- इस दिन विशेषकर किसी जानवर को नुकसान न पहुंचाएं. गाय और अन्य जीवों की सेवा करें.