इस साल हरियाली तीज ( Hariyali Teej) 19 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा है. हिंदू महिलाओं के लिए यह पर्व बेहद खास है. विवाहित महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. साथ ही शिव और पार्वती की पूजा करती हैं. यह व्रत महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना के लिए रखती है. बता दें, अच्छे जीवनसाथी को पाने के लिए भी ये व्रत बहुत फलदायी माना गया है. इस साल हरियाली तीज बहुत खास है क्योंकि इस दिन 4 शुभ योग का संयोग बन रहा है. आइए जानते हैं हरियाली तीज के शुभ योग, मुहूर्त, मंत्र और घर में पूजा की सही विधि.
Hariyali Teej 2023: पूजा का मुहूर्त
- ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04:50 – सुबह 05:35
- सुबह का मुहूर्त – सुबह 07:30 मिनट से 09:08
- दोपहर का मुहूर्त – दोपहर 12:25 – शाम 05:28
- राहुकाल – सुबह 09:31 – सुबह 11:07 (राहुकाल में पूजा न करें)
Hariyali Teej Puja Vidhi: कैसे करें पूजा
हरियाली तीज (Hariyali Teej) पर महिलाएं घर पर पूजा करने के लिए सूर्योदय से पूर्व स्नान कर लें. हरें रंग की साड़ी, चूड़ियां पहनें और व्रत का संकल्प लें. पूजा स्थल को साफ कर गोबर से लेपन कर लें, गंगाजल छिड़कें. इस दिन बालू के भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा बनाकर पूजन करें. शुद्ध मिट्टी या बालू से शिवलिंग, गणेश, पार्वती और उनकी सहेली की प्रतिमा बनाएं.
पूजा से पहले 16 श्रृंगार करें और फिर सबसे पहले गणपति जी का पूजा करें, उन्हें दूर्वा और समस्त पूजन सामग्री चढ़ाएं. अब शिव जी और माता पार्वती का आवहान करें. भोलेनाथ का गंगाजल, पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें. शिव पार्वती को बेलपत्र, धतूरा, शमी के पत्ते जनेऊ, जटा, नारियल, सुपारी, कलश चावल, चंदन, भोग चढ़ाएं. हरियाली तीज व्रत की कथा सुनें और अंत में आरती कर दें. पूजा के बाद सभी बड़ों का आशीर्वाद लें.
यहां आपको बता दें, इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और मनचाहा वर पाने के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. खूब श्रृंगार करती हैं. अपनी सहेलियों के साथ झूला झूलती हैं. इसके साथ ही महिलाएं सावन और तीज के गीत गाती हैं. इस दिन मेहंदी लगाने का विधान है, इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है.
यह भी पढ़ें: मिथिला के हृदय कहे जाने वाले इस मंदिर में सावन के समय दिखती है हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़
Tags: #HariyaliTeej2023 #HariyaliTeejPujaVidhi #HariyaliTeejNews