भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. बीजेपी कार्यकर्ता भूपेश नारायण ने इस मामले में 20 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. 25 जुलाई को इस मामले की पहली सुनवाई हुई थी. वहीं अगली सुनवाई की तारीख 31 जुलाई को दी गई थी. इस याचिका में पूरे मामले की CBI या SIT से जांच की मांग की गई है.
बता दें, भूपेश नारायण ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी इस मामले में पक्षकार बनाया है. मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.
बता दें, 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान हुए भाजपा नेता पर जमकर लाठीचार्ज हुई थी. इसमें पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस लाठीचार्ज से उनके एक नेता विजय सिंह की मौत हो गई. इसके साथ ही पार्टी के सांसद जर्नादन सिंह सिग्रिवाल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा समेत कई नेताओं को चोट आई. वहीं पटना जिला प्रशासन का कहना है कि भाजपा के नेता की मौत का जो आरोप लगाया जा रहा है वो गलत है. उनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदय गति रुक जाना मौत का कारण बताया गया है.
यह भी पढ़ें: PM SHRI SCHEME: मोदी ने जारी किया पहली किस्त में 630 करोड़ रुपये, पढ़ें इस स्कीम के बारे में
Tags: #BiharNews #LathichargeonBJP #SupremeCourt #BiharPolitics #BJPLeaderDeath