उफ्फ ये गर्मी! हाय! ये गर्मी. बिहार का हर दूसरा व्यक्ति अभी यही कह रहा है. बिहार की राजधानी पटना में इस बार गर्मी ने सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते रोज 43 साल बाद अप्रैल महीने में 44 डिग्री सेल्सियस के पार तापमान रिकॉर्ड किया गया. बताया जा रहा है कि प्रदेश का सबसे गर्म शहर शेखपुरा रहा, जहां का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना सहित अन्य जिले लू की चपेट में हैं. आम लोगों के साथ पशु पक्षी भी बेहाल हैं. बता दें कि पटना सहित राज्य के 18 जिलों में हिट वेव रिकॉर्ड किया गया है.
गर्मी के इस प्रकोप को देखते हुए बच्चों के स्कूल के समय में बदलाव किया गया है. साथ ही मजदूरों के काम करने के समय भी बदलाव किया गया है. जिला प्रशासन ने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने को कहा है.
पटना के सभी स्कूलों में धारा 144 लागू
पटना में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल के समय में बदलाव किया है. 19 अप्रैल से ही पटना के सभी प्राइवेट स्कूल सुबह 10:45 तक ही संचालित होगी. पहले स्कूल के संचालित होने का समय 11:45 था. भीषण गर्मी के कारण बच्चों को परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए ही पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने स्कूल के समय में बदलाव करने का यह फैसला लिया है.
यही नहीं पटना जिले के सभी स्कूलों में धारा 144 लगा दिया गया है. पटना के डीएम ने आदेश दिया है कि दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले के सभी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में 10:45 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध होगा. वहीं मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने पांचवी तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. मुजफ्फरपुर के सभी स्कूल 20-22 अप्रैल तक बंद रहेंगे.

सिर्फ स्कूल ही नहीं मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों के काम के समय में भी बदलाव किया गया है. मजदूरों को सुबह 6:00-11:00 बजे तथा 3:00-6:30 बजे तक काम करने को कहा गया है. आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से लू से बचाव के लिए किए जाने वाले उपाय का प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है.
यह भी पढ़ेें: बढ़ा गर्मी का प्रकोप, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
25 जिलों का तापमान है 40 डिग्री के पार
प्रदेश में बीते दिन 25 जिलों में 40 के पार पारा दर्ज किया गया है. इसमें शेखपुरा 44.4 डिग्री, पटना 44.1 डिग्री, भागलपुर 42.7 डिग्री, गया 43.3 डिग्री, पूर्णिया 41.4 डिग्री, पश्चिमी चंपारण 42.8 डिग्री, सारण 40.1 डिग्री शामिल हैं.
इन जिलों के अलावा कुछ और भी जिले हैं, जो इस प्रकार हैं-
- दरभंगा 41 डिग्री
- सुपौल 41.6 डिग्री
- नालंदा 42.9 डिग्री
- अररिया 40.2 डिग्री
- भागलपुर 42.5 डिग्री
- रोहतास 43.6 डिग्री
- पूर्वी चंपारण 41.8 डिग्री
- जमुई 41.2 डिग्री
- भोजपुर 42.8 डिग्री
- वैशाली 42.5 डिग्री
- सिवान 42.4 डिग्री
- औरंगाबाद 42.2 डिग्री
- खगड़िया और बांका 43.2 डिग्री
- कटिहार 41 डिग्री
- नवादा 43.3 डिग्री
- समस्तीपुर और सहरसा में 40.7 डिग्री
राहत की बात, मौसम विभाग ने कहा तापमान घटेगा
मौसम विभाग के अनुसार 21 अप्रैल तो पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें: क्यों यूपी के डॉन की मौत पर तेजस्वी ने दिखाई हमदर्दी?
पटना के डीएम ने आपदा राहत टास्क फोर्स को किया अलर्ट
गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने आपदा राहत टास्क फोर्स को सक्रिय कर दिया है. दैनिक भास्कर के अनुसार, प्रमंडलीय आयुक्त रवि ने मंगलवार को प्रमंडल के सभी डीएम के साथ इस मसले पर बैठक की. आयुक्त ने कहा कि लू और गर्मी से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

शहर और ग्रामीण इलाके में पेयजल व्यवस्था करने की जिम्मेदारी टास्क फोर्स को सौंपी गई है. अस्पतालों में लू से बचाव की दवाएं, ORS और आईवी फ्लूड तथा जीवन रक्षक दवाएंं रखने को कहा गया है. यही नही लू पीड़ितों के लिए आईसोलेशन वार्ड तैयार करनेे की जिम्मेदारी भी टास्क फोर्स को दी गई है.
टैग्स- #patnadm #patnaloo #weatherforecast #patnaschool