बिहार के कई हिस्सों में अगले तीन दिन भारी बारिश (Heavy Rainfall In Bihar) की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसकी सूचना दी है. इसे देखते हुए आईएमडी (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Weather Alert For Bihar: इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तर बिहार के 13 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट (Weather Alert For Bihar) जारी किया है. इनमें किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, मधेपूरा, सहरसा, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण और पटना जिला शामिल है.
वहीं उत्तर बिहार में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है. इधर, राजधानी पटना में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने कहा कि बारिश की गति में शनिवार से कम सकती है. पहाड़ों में मौसम के बदलाव के कारण भारी बारिश हो रही है. आशीष कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से ह्यूमिडिटी बिहार की तरफ आएगी.
IMD ने कहा बिहार में इस साल कम हुई है बारिश
बता दें, बिहार के गया, बांका, जमुई आदि में जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश देखी गई. वहीं पटना में 2.6 मिमि बारिश हुई. आईएमडी (IMD) के अनुसार, एक जून से 13 अगस्त के बीच बिहार में 484. 2 मिमि बारिश हुई है जो सामान्य से 31% कम है.
यह भी पढ़ें: 15 साल की मादा टाइगर ने पटना जू में तोड़ा दम, काफी दिनों से थी बीमार
Tags: #BiharNews #BiharWeatherUpdate #PatnaWeatherUpdate #WeatherAlertInPatna