बिहार का गया जिला अपने मंदिरों के लिए मशहूर है. वहीं अब गया के विष्णुपद में फल्गु नदी के बीच में विशाल भगवान विष्णु की चतुर्भुज प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इससे देश-विदेश के लोगों के लिए यह जगह आकर्षण का केंद्र बन जाएगा.
गयाजी डैम में चारों ओर से पानी रहेगा और इसके बीच में भगवान विष्णु की प्रतिमा लगेगी. राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा विष्णु की 65 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा स्थापना का काम कराया जाएगा. विभाग ने ही गयाजी डैम का निर्माण कराया है. वहीं अब भगवान विष्णु की मूर्ति लगाने की अच्छ से तैयारी चल रही है.
यह भी पढ़ें: जानिए कैसे मनाया गया बिहार में विश्व मलेरिया दिवस
ब्लैक स्टोन की बनेगी भगवान विष्णु की प्रतिमा
भगवान विष्णु की ये मूर्ति 65 फीट ऊंची होगी और ब्लैक स्टोन की बनाई जाएगी. इंजीनियरों की टीम ने सांचा तैयार कर डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम को भेजा है. अनुमानित बजट भी राज्य सरकार को भेजा गया है. राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण पूरा किया जाएगा. बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की दुनिया की सबसे ऊंची करीब 251 फीट की प्रतिमा स्थापित किए जाने की कवायद भी चल रही है.
यह भी पढ़ें: गया रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा
मूर्ति बनाने केे लिए मुख्यमंत्री से किया था मांग
बता दें कि पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर घर गंगाजल योजना की शुरुआत करने गया पहुंचे थे. उस समय मुख्यमंत्री से विष्णुपद मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों ने फल्गु नदी के बीच में विष्णु की विशाल प्रतिमा लगाने की मांग की थी. तब मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने प्रस्तावित एस्टीमेट जल संसाधन को भेज दिया.
टैग्स- #GayaDistrict #BiharNews #CMNitishKumar