सिक्किम (Sikkim) भारत के पूर्वोत्तर भाग में स्थित एक पर्वतीय राज्य है. अंगूठे के आकार का यह राज्य पश्चिम में नेपाल, उत्तर तथा पूर्व में तिब्बत, दक्षिण-पूर्व में भूटान से लगा हुआ है. पहाड़ नदी का ऐसा संगम है यह शहर जिसकी खूबसूरती देख मन गदगद हो जाता है. आपका दिल चाहेगा कि इन्हीं वादियों में खोए रहें. यहां कई तरह की झीलें हैं. यह शहर अपने झरनों के लिए भी जाना जाता है.
यदि आप छुट्टी में किसी पहाड़ को घूमना चाहते हैं तो सिक्कम हो आइए. IRCTC टूरिस्टों के लिए सिक्किम टूर पैकेज (Sikkim Tour Package) लाया है. इस टूर पैकेज को देखो अपना देश (Dekho Apna Desh) के तहत पेश किया गया है. इस टूर पैकेज के जरिए टूरिस्ट सिक्किम की सैर कर सकते हैं. गौरतलब है कि IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के विभिन्न टूर पैकेज पेश करता रहता है. इन टूर पैकेजों के जरिए यात्री सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं.
IRCTC क यह टूर पैकेज 7 दिन और 8 रात का है. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट ट्रेन के जरिए ट्रैवल करेंगे. टूरिस्ट 3AC में सफर करेंगे. इस टूर पैकेज का नाम NORTH SIKKIM DELIGHT है. इस पैकज के जरिए आप कंफर्म क्लास में यात्रा करेंगे. IRCTC के इस टूर पैकेज में गंगटोक, लाचेन, गुरुडोंग झील, लाचुंग और युमथांग घाटी डेस्टिनेशन कवर्ड होंगे.
यह पैकेज 20 नवंबर को शुरू होगी. इस टूर पैकेज में टूरिस्टों को ब्रेकफास्ट और डिनर फ्री में मिलेगा. टूर पैकेज में टोटल पैक्स 60 हैं. साथ ही होटल की व्यवस्था भी रेलवे करेगा. गंगटोक में टूरिस्ट होटल शिर्गो और लाचेन में समिट पैंघेन मेटोक होटल में ठहरेंगे.
बता दें, इस टूर पैकेज (Sikkim Tour Package) का किराया अलग-अलग है. यदि आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 41,800 रुपये देना होगा. अगर आप दो लोगों के साथ टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको किराया 31,500 रुपये देना होगा. तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 30,500 रुपये देना होगा. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ किराया 28,200 रुपये देना होगा. वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बिना बेड के किराया 25,300 रुपये देना होगा.