बिहार के कटिहार में लाठीचार्ज मामले में हुई दो हत्या और एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल मामले में भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने निशाने पर लिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा नीतीश कुुमार धृतराष्ट्र की भूमिका में हैं. सत्ता की गद्दी पर भी वही बैठे हुए हैं और वही शिक्षकों को लाठी से पिटवा रहे हैं.
BJP मंत्री ने लगाया CM पर गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि यदि कोई बिजली मांगता है तो उसको गोलियों से भुनवाते हैं. कोई अनुसूचित समाज की बेटी अपना अधिकार मांगती है तो उसे निर्वस्त्र किया जाता है. उसकी आबरू लूटी जाती है. उसे अपमानित किया जाता है. गिरिराज ने कहा कि आज बिहार में जिस जंगलराज के खात्मे के बाद नीतीश कुमार का उदय हुआ फिर से नीतीश कुमार को ही दुर्भाग्य भरा सौभाग्य मिला कि फिर से उन्हीं के समय जंगल राज आ गया है.
क्या है कटिहार का प्रदर्शन वाला मामला?
बता दें, बिहार में कई जिले में स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी के चलते बार-बार रिचार्ज खत्म हो जाता है. इस कारण से बिजली विभाग की ओर से विद्युत आपूर्ति रोक दी जा रही है. भयंकर गर्मी में भी लोगों को लाइट और पंखा के बिना रहना पर रहा है. इसे लेकर कटिहार जिला के बारसोई प्रखंड के लोगों ने पावर सब स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद भी ग्रामीणों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण इस प्रदर्शन ने उगड़ रूप ले लिया. उगड़ हुई भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस वालों ने भीड़ को शांत करने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. इसमें दो लोगों की जान चली गई और एक लोग की मौत हो गई. इसके बाद से कटिहार में तनावपूर्ण माहौल है.
यह भी पढ़ें: सिवान में AISA का दूसरा जिला सम्मेलन, यहां देखें तस्वीर
Tags: #BiharNews #KathiharNews #GirirajSingh #NitishKumar #BiharBijliDepartment #KathiharProtest