दरभंगा के सुप्रसिद्ध पूजन स्थल कुशेश्वर धाम में सावन के समय अलग ही रौनक होती है. मिथिलावासियों के लिए शिव का ये मंदिर बहुत खास है. सावन के पूरे महीने यहां हर्षोल्लास का माहौल बना रहता है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर यहां जल अर्पित करने आते हैं.
कुशेश्वर धाम के बारे मेें कहा जाता है कि यह मंदिर दरभंगा महाराज के समय से ही यहां पर स्थित है और श्रद्धालुओं की श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है. अभी फिलहाल मलमास के कारण लोगों की संख्या कम है. फिर भी इस सप्ताह तकरीबन 50000 लोगों ने इस मंदिर में जल अर्पण किया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा उनकी सुविधा हेतु प्रशासन एक अलग टीम गठित करके लोगों पर निगरानी रख रही है. साथ ही सभी श्रद्धालुओं को पूजन अर्चना में किसी भी तरह का समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
मंदिर परिसर में विभिन्न व्यवसायियों को मंदिर में आ रहे श्रद्धालुओं से सीधा लाभ मिलता है. कुछ व्यवसायियों का कहना है कि वह सालों साल से यहां पर पूजा सामाग्री और अन्य वस्तुओं की दुकानें लगा रहे हैं. वहीं एक दुकानदार का कहना है कि उनके व्यवसाय में मुनाफा सावन के समय बढ़ जाता है. श्रद्धालुओं का मानना है कि जो कोई भी यहां पर बाबा का दर्शन करता है तथा उनकी पूजन अर्चना करता है वह कभी भी यहां से खाली हाथ नहीं लौटता.
यह भी पढ़ें: बिहार, मणिपुर की घटना का असली दोषी कौन है? क्यों निवेदिता शकील ने बताया समाज को दोषी?
Tags: #SawanSpecial #DarbhangaNews #kusheshwarMandir #Mahadevmandir #TempleinDarbhanga