बिहार में नीतीश-तेजस्वी (Nitish-Tejashwi) की महागठबंधन वाली सरकार ने यह संदेश दिया है कि वो ‘जो कहते हैं वो करते हैं’. इसकी तर्ज पर नीतीश कैबिनेट द्वारा तालिमी मरकज, टोला सेवक और विकास मित्र का मानदेय दोगुना करने की बात कही गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया. खुद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने इसकी जानकारी साझा की है. इस फैसले के बाद शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई.
वहीं इस मौके पर राजद अपनी पीठ खुद ही थपथपाती नज़र आ रही है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा ने कहा, “ तालिमी मरकज, टोला सेवक और विकास मित्र के प्रतिनिधि ने तेजस्वी प्रसाद यादव से कहा कि आपने 2020 में वचन दिया कि हमारे मानदेय को बढ़ाया जाएगा. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कल कैबिनेट की बैठक में इन तीनों के मानदेय को दोगुना कर दिया. तेजस्वी जी जो कहते हैं, वही करते हैं. नौकरियों को लेकर लगातार नियुक्ती पत्र बांटे जा रहे हैं. भाजपा की तरह जमुलेबाजी नहीं कर रहे हैं.”
यही नहीं राजद प्रवक्ता (RJD Spokesperson) ने इस दौरान भाजपा पर तंज कसा. कहा कि भाजपा जुमलेबाजी करती है. वहीं रोजगार को लेकर कहा कि हमने जो वादा किया था वो पूरा किया भाजपा की तरह नहीं कि सिर्फ जुमलेबाजी. हम लगातार रोजगार दे रहे हैं. युवाओं को नौकरी दी जा रही है. 10 हजार रोजगार देने का जो वादा किया था हम उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे.