बिहार में क्राइम अपने चरम पर है. दिनदहाड़े बदमाश आते हैं और लोगों को लूट कर चले जाते हैं. लेकिन अव्वल तो तब हो गया जब स्टेशन के अंदर बदमाशों ने हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया. छपरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. इस घटना के समय युवक के साथ दो लड़कियां भी थीं. पुलिस ने दोनों लड़कियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इस घटना से स्टेशन पर मौजूद लोग सहम गए.
युवक की मौत से स्टेशन पर मचा हड़कंप
यह घटना छपरा कचहरी स्टेशन की बताई जा रही है. मृतक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के धूप नगर निवासी सुनील यादव के 26 वर्षीय बेटे कृष्णा यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मगंलवार की सुबह कृष्ण मुजफ्फरपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचा था. यहां पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकू गोदकर युवक की हत्या कर दी और फरार हो गए. इस घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों ने हड़कंप मचा दिया.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की हो चुकी थी मौत
स्टेशन पर तैनात जवानों को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वो घटना स्थल पर पहुंचे. स्टेशन पर तैनात जवानों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया था. डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस, स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें: DMCH में हुआ सफल कॉर्निया ट्रांसप्लांटेशन कराया, करीब दो घंटे तक चला ऑपरेशन
Tags: #ChapraNews #BiharLatestNews #biharnews