15 अगस्त नजदीक है. इस मौके पर सभी देेशवासी देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हैं. इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है. ऐसे में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोग इस दिन देशभक्ति और गाने सुनते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ चुनिंदा भोजपुरी फिल्म बताएंगे जिन्हें देखने के बाद आप उत्साह और जोश से भर जाएंगे. बता दें, पवन सिंह, निरहुआ और खेसारी लाल जैसे कई भोजपुरी कलाकार हैं जिन्होंने भोजपुरी देशभक्ति की फिल्म में काम किया है.
Pawan Singh की मां तुझे सलाम
इस लिस्ट में पहली फिल्म है ‘मां तुझे सलाम’. अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) और अभिनेत्री मधु शर्मा (Madhu Sharma) की फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ (Maa Tujhe salam) में जबरदस्त देशभक्ति का जज्बा है. इसमें एक्टर ने एक सच्चे भारतवासी का परिचय दिया है.
फिल्म ‘आतंकवादी’ की कहानी भी है दिलचस्प
भले ही इस फिल्म का नाम आंतकवादी हो पर इस फिल्म में देशभक्ति की भावना दिखाई गई है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और शुभि शर्मा फिल्म के मुख्य किरदार हैं. यह एक एक्शन-ड्रामा है.
इंडिया vs पाकिस्तान
यह एक ऐसी फिल्म जो आपके दिल को जरूर छूएगी. ‘इंडिया vs पाकिस्तान’ (India vs Pakistan) में अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और रितेश पांडे (Ritesh Pandey) लीड रोल में हैं.
‘जय हिंद’ देख जोश से भर जाएंगे, फिल्म Pawan Singh के दिल के भी है करीब
पवन सिंह (Pawan Singh) ने कई देशभक्ति आधारित फिल्में की हैं. इस लिस्ट में ‘जय हिंद’ फिल्म भी शामिल है. इस फिल्म में भी कूट-कूटकर देशभक्ति की भावना को दर्शाया गया है. यही नहीं यह फिल्म एक्टर के दिल के बेहद करीब है.
बॉलीवुड ही नहीं भोजपुरी जगत में भी है बॉर्डर फिल्म
भोजपुरी के चर्चित स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border) सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में अभिनेता दिनेश के साथ अभिनेत्री आम्रपाली दुबे लीड रोल में थी.
- फौजी
इस फिल्म में अभिनेत्री रानी चटर्जी हैं. फिल्म ‘फौजी’ देशभक्ति के जज्बे से भरी हुई है. इसमें उनके अपोजिट शिवम तिवारी ने फौजी का रोल प्ले किया था.
- बागी
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी और रितु सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘बागी’ (Baaghi) आप जरूर देखें. इस फिल्म में अभिनेता ने सच्चे नागरिक होने का किरदार निभाया है.
यह भी पढ़ें: भोजपुरी एक्टर PAWAN SINGH आखिर क्यों ले रहे हैं TEJ PRATAP YADAV से आशीर्वाद?
Tags: #BiharNews #BhojpuriFilm #MeriMataMeraDesh