Hockey Asian Champions Trophy: भारत की मेजबानी में हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 3-12 अगस्त तक खेला जाएगा. इसे चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडिम में खेला जाएगा. आज शाम 4 बजे से टूर्नामेंट का पहला मुकाबला दक्षिण कोरिया और जापान के बीच खेला जाएगा.
वहीं भारत हॉकी टीम अपने अभियान की शुरुआत आज चीन के खिलाफ करेगी. भारत और पाकिस्तान का मैच 9 अगस्त को होगा. इस बार एशिया की 6 टॉप टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी. ऐसे में यह टूर्नामेंट बेहद खास होने वाला है.
इस बार भारतीय हॉकी टीम इस टूर्नामेंट में खिताब जितने की उम्मीद से उतरी है. बता दें, इस मैदान पर 2007 के बाद पहली बार कोई बड़ा टूर्नामेंट हो रहा है. भारत 2011 के बाद पहली बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबानी कर रहा है. भारत ने 2011, 2016 में एशियन चैंपियंस का खिताब जीता और 2018 में फाइनल बारिश में धुलने के कारण पाकिस्तान के साथ सयुंक्त विजेता रही. भारत ने 2012 में रजत और 2021 में कांस्य पदक हासिल किया था.
यह भी पढ़ें: DROUPADI MURMU BHOPAL VISIT: राष्ट्रपति पहुंची भोपाल, जानिए उनके कार्यक्रम का अपडेट
Tags: #SportsNews #HockeyNews #AsianChampionship #HockeyInChennai #AsianChampionshipTrophy