भारत-कनाडा विवाद (India-Canada Dispute) के बीच भारत ने कनाडा के लोगों के वीज़ा आवेदन प्रक्रिया रोक दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को यह जानकारी दी. दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संभावित संलिप्तता थी. हालांकि भारत ने ट्रू़डो के आरोपों को बेतुका और राजनीति से प्रेरित बताया है. लेकिन इसके बाद से इस पूरे विवाद ने जोर पकड़ लिया है.
वहीं अब भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीज़ा आवेदन प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कनाडा में वीजा सेवाओं की मौजूदा स्थिति पर कहा, “आप कनाडा में हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों द्वारा सामना किए जा रहे सुरक्षा खतरों से अवगत हैं. इससे उनका सामान्य कामकाज बाधित हो गया है. हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास अस्थायी रूप से वीज़ा आवेदनों पर काम करने में असमर्थ हैं. हम नियमित आधार पर स्थिति की समीक्षा करेंगे…”
कनाडा की तरफ से लगाए गए आरोपों को बागची ने पूर्वाग्रह बताया है. कहा कि कनाडा सरकार ने आरोप लगाए हैं और उन पर कार्रवाई की है. यह आरोप राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने आगे कहा, “कनाडा की धरती पर जो होता है, उसे लेकर व्यक्तिगत मामलों में हमने बहुत खास सबूत दिए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.”