भारत ने अपना पहला गगनयान मिशन को शनिवार को लांच किया. शनिवार को इसरो (ISRO) ने श्रीहरिकोटा से इसका प्रक्षेपण किया. चंद्रयान-3 की सफलता के बाद से इसरो (ISRO) लगातार अंतरिक्ष की दुनिया में कीर्तिमान रच रहा है. इसी कड़ी में अब इसरो ने गगनयान मिशन को लांच किया है.
ज्ञात रहे की गगनयान कई मामलों में खास है. इसमें सारी चीज स्वदेशी तकनीक से बनाई गई है. इसी क्रम में अंतरिक्ष में मानव भेजने के लिए भारत की एक महत्वाकांक्षी प्लान है. इसी की ट्रायल के लिए गगनयान मिशन को शनिवार को लांच किया.
मिशन गगनयान के अंतर्गत अंतरिक्ष यात्रियों को धरती से 400 किलोमीटर दूर अंतरिक्ष में भेजा गया है. तीन दिनों के बाद अंतरिक्ष यात्री धरती की कक्षा में चक्कर लगाएगी. बता दें कि अंतरिक्ष में मानव भेजने के लिए सभी देश लगातार काम कर रहे हैं. इसी को लेकर भारत भी अंतरिक्ष में यात्रियों को भेजने के लिए प्रयास कर रहा है. ज्ञात हो कि चंद्रयान-3 के सफलता के बाद इसरो ने आदित्य यान को भी लॉन्च किया था.