एशिया कप 2023 की शुरुआत आज से हो चुकी है. यह पहली बार है जब प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. इसमें 4 मैच पाकिस्तान में जबकि फाइनल सहित 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. 30 अगस्त को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच में खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, यह मैच श्रीलंका में होगा.
इस बार 50 ओवर फॉर्मेट में एशिया कप खेला जा रहा है. साल 2018 में आखिरी बार टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में कराया गया था. एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको 2 ग्रुपों में बांटा गया है. पाकिस्तान, नेपाल और भारत ग्रुप-ए का हिस्सा हैं, वहीं अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को ग्रुप-बी में जगह दी गई है.
आगामी एशिया कप के मुकाबलों का आयोजन पाकिस्तान में मुल्तान और लाहौर के स्टेडियम में होगा. वहीं श्रीलंका में कैंडी स्थित पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम और कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबले होंगे.
यह भी पढ़ें: WORLD ATHLETICS CHAMPIONSHIP 2023: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, PM ने दी शुभकामनाएं
Tags: #aisacup2023 #indiapakistan #srilanka