भारत बनाम पाकिस्तान (IND VS PAK) Worldcup2023 में भारतीय टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को धूल चटाया है.अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए 2023 विश्व कप मुकाबले में टीम इंडिया ने बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को एकतरफा मुकाबले में हराया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान की टीम महज 191 रन पर ढेर हो गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए 30.3 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में टॉप पोजिशन हासिल कर लिया.टीम इंडिया ने विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीत का क्रम जारी रखा। उसकी यह आठवीं जीत है।
भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप 2023 हाइलाइट्स: यह भारत के लिए एक सामूहिक टीम प्रयास था क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान को 191 रन पर आउट कर दिया, जिसमें जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
भारत की तरफ से रोहित शर्मा और श्रेयस ईयर की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने आसानी से मैच को जीत लीया.भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 86 रन बनाये रोहित शर्मा ने अपनी पारी मैं 6चौके 6छक्के लगाए और श्रेयस ईयर ने 56 रन बनाये श्रेयस ईयर ने अपनी पारी में 3 चौके 2 छक्के लगाए. और जसप्रीत बुमराह ने सात ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत बनाम पाकिस्तान(IND VS PAK) स्कोरबोर्ड
- पाकिस्तान बैटिंग स्कोरबोर्ड:- अब्दुल्ला शफीक(20), इमाम-उल-हक(36),बाबर आजम (कप्तान)(50),मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)(49),सऊद शकील(6) , इफ्तिखार अहमद(4), शादाब खान (उपकप्तान)(2), एम नवाज(4), हसन अली(12),शाहीन शाह अफरीदी(2),हारिस रऊफ(2).रन बनाये.
- भारत बॉलिंग स्कोरबोर्ड:- जसप्रीत बुमराह (2),मो. सिराज(2) हार्दिक पंड्या(2),कुलदीप यादव(2),रवींद्र जडेजा)(2) सभी बोलर्स ने बहुत अच्छी बोलिंग करी .सभी 2 को विकेट मिली.
- भारत बैटिंग स्कोरबोर्ड:- रोहित शर्मा (कप्तान)(86),शुभमन गिल(16), विराट कोहली(16),श्रेयस अय्यर(53), केएल राहुल(19) रन बनाये.
- पाकिस्तान बॉलिंग स्कोरबोर्ड:- शाहीन शाह अफरीदी दो विकेट लिया और हसन अली ने एक विकेट लिया.