भारतीय महिला का एक वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. महिला से साड़ी पहन रखा है. साड़ी पहना भारतीय महिला के लिए एक आम बात है. तो फिर आप सोच रहे होंगे इसमें ऐसा क्या खास है. दरअसल, यह वीडियो ब्रिटेन का है. ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक महिला पारंपरिक संबलपुरी साड़ी पहनकर मैनचेस्टर में 42.5 किलोमीटर की मैराथन में दौड़ लगा रही है.
महिला का नाम मधुस्मिता जेना है जो मैनचेस्टर में एक हाई स्कूल की शिक्षिका हैं. उन्होंने साड़ी में रविवार को चार घंटे और 50 मिनट में 42 किमी से अधिक की दूरी तय की. अब सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं. सभी उनकी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिख रहे हैं ‘प्राउड मोमेंट’. एक यूजर ने लिखा है, “ वाकई में प्रेरणादायक और समपर्ण से भरपूर, मजबूती ताकत देगी, सब पर भारी, इंडियन नारी.” बता दें कि इंग्लैंड में भी मधुस्मिता गर्मियों में साड़ी पहनती हैं.
यह भी पढ़ेें: कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में नीतीश-तेजस्वी हुए शामिल
खबरों की मानें तो यह पहली मैराथन नहीं थी जिसमें मधुस्मिता ने भाग लिया था और उसे पूरा किया. इससे पहले भी उन्होंने दुनिया भर में कई मैराथन और अल्ट्रा-मैराथन में हिस्सा लिया था. बीते वर्ष उन्हें ओडिशा सोसाइटी ऑफ यूके सम्मेलन में खेल उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया था. हालांकि, यह पहला मौका था जब उन्होंने साड़ी पहनकर किसी मैराथन में हिस्सा लिया.
टैग्स- #marathonrace #proudmoment #sareelove #britain #indianladyinsaree #sambalpurisaree