iphone 15 Camera and Price: जल्द ही खरीद सकते हैं iPhone 15, जानिए, कैमरा फीचर्स और प्राइस के बारे में

iPhone 15 इस साल के सबसे बड़े लॉन्च में से एक माना जा रहा है. अमेरिकी कंपनी Apple हर साल सिंतबर महीने में अपना नया आईफोन लॉन्च करती है. वहीं इस बार Apple ने आईफोन 15 लॉन्च किया है. आज जानेंगे iPhone 15 से जुड़े सभी डिटेल्स, इसके फीचर्स और कीमत. 

जानें iPhone 15 Highlights के बारे में 

  • Apple ने अपनी लेटेस्ट सीरीज यानी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है
  • Apple iPhone 15 सीरीज को 22 सितंबर को कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगी 
  • HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करके नए आईफोन को खरीदने आपको भारी डिस्काउंट मिलेगी 

ग्राहक के लिए iPhone 15 को कंपनी 22 सितंबर को उपलब्ध कराएगी. iPhone 15 सीरीज की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. वहीं Phone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है. वहीं iPhone 15 सीरीज मॉडल पर ग्राहक को 6,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. साथ ही पुराने iPhone 13 और iPhone 14 मॉडल पर भी कुछ छूट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. 

जानें iPhone 15 और iPhone 15 Plus के 5 फीचर्स

  • 4k सिनेमेटिक मोड
  • 48MP मेन कैमरा 
  • टाइप C चार्जिंग 
  • A16 बायोनिक चिप
  • डायनमिक आईलैंड 

iPhone 15 का कैमरा

यहां आपको बता दें कि iPhone 15 pro और Pro Max में आपको रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का मैन पोर्टेट कैमरा मिलेगा. यह नाइट मोड में बेहतरीन फोटो क्लिक करता है.

iPhone 15 खरीदने से पहले जान ले डिस्काउंट के बार में 

यदि आपके पास HDFC बैंक कार्ड है तो आसानी से iPhone 15 खरीद सकते हैं. बता दें, HDFC कार्ड की मदद से एपल आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स पर आपको 6,000 रुपये की छूट मिल सकती है. यह ऑफर क्रेडिट कार्ड और डेबिन कार्ड दोनों के लिए उपलब्ध है. वहीं HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर के यदि आप iPhone 15 या iPhone 15 Plus खरीदते हैं तो आपको 5,000 रुपये की छूट मिल सकती है. इसके अलावा Apple ने अपने 

कहां खरीद सकते हैं iPhone 15? 

मिली जानकारी के अनुसार, iPhone 15 सीरीज 22 सितंबर से उपलब्ध होगी. इसे आप ऐपल स्टोर से खरीद सकते हैं. बता दें,  कंपनी ने साल 2020 में भारत में ऐपल का ऑनलाइन स्टोर ओपन किया था.