IPL: बीते रोज के मैच के बाद बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)चर्चा का केंद्र हैं. भले ही मुंबई इंडियंस क्वालिफायर-2 में गुजरात टाइटंस से हार गया हो. लेकिन अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर इंडियन प्लेयर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी तूफानी पारी के दम पर लाखों लोगों का दिल जीत लिया.सूर्या ने 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करतेे हुए 38 गेंदों पर 7 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के साथ उन्होंने आईपीएल 2023 में 600 रनों का आंकड़ा भी पार किया. सूर्या इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में छठवें पायदान पर हैं.
अपने अंदाज को लेकर सूर्या ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अब तक 26 छक्के लगाने वाले सूर्या ने कहा कि वह दबाव भरे हालातों में चौके लगाकर दबाव कम करते हैं और फील्ड के हिसाब से शॉट केलकर रन बनाते हैं. इसी वजह से वह टी20 क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज हैं.
अपने आत्म-विश्वास के बारे में बात करते हुए सूर्यकुमार ने कहा, “मैंने मुंबई के लिए बहुत घरेलू क्रिकेट खेला है. मैंने इसमें बहुत कुछ देखा है. एक सीजन अच्छा था, फिर एक खराब. मैंने कड़ा अभ्यास किया, लेकिन सत्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट वही है. स्तर अलग है. मैंने घरेलू क्रिकेट और जीवन से एक चीज सीखी है कि आपको संतुलित रहने की जरूरत है. आपको टिके रहना है. आपका फॉर्म अच्छा या खराब होगा, लेकिन आपका व्यव्हार समान रहना चाहिए.”
सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड (Suryakumar Yadav Record)
बता दें कि सूर्यकुमार आईपीएल 2023 (IPL Suryakumar Yadav 2023) में फिलहाल रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर हैं. उन्होंने 15 मैचों में 41.84 के औसत और 183.78 के स्ट्राइक रेट से 544 रन बनाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक एक शतक और चार अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 103 रन (Suryakumar Yadav Record) है.
यहां पढ़ें: वापस आ गया PUBG, ऐसे करें डाउनलोड
टैग्स- #IPLMatch2023 #Suryakumaryadav #cricketersuryakumaryadav #SuryakumarYadavRecord #MIvsGT #IPLSuryakumaryadav