क्या Kajol लेने वाली हैं अजय देवगन से तलाक?… इंस्टा से लिया ब्रेक, कहा-मुश्किल दौर से गुजर रही हूं

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल सुर्खियों में हैं. सुर्खियों में होने का कारण है उनका ताजा इंस्टा पोस्ट. एक्ट्रेस ने अचानक ही सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर केे मिलते ही उनके फैंस में निराशा की लहर पसर गई. 

दरअसल, काजोल ने एक पोस्ट डाला है. इसमें उन्होंने लिखा, “अपने लाइफ के सबसे बुरे वक्त से गुजर रही हूं(Facing one of the toughest trials of my life).” अभिनेत्री ने कहा कि वह कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. इसके बाद उनके चाहने वाले परेशान हो गए. साथ ही उन्होंने काजोल को दिलाशा देना शुरू किया.  

फैंस ने दिया दिलासा, कहा- वो काजोल के साथ हैं 

एक फैन ने लिखा, “मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है, न जाने क्या हुआ होगा जो उन्होंने ऐसा किया, लेकिन हम सभी फैंस उन्हें प्यार करते हैं.” वहीं एक अन्य फैन ने कहा वो काजोल केे लिए प्रार्थना करेंगे. किसी ने पूछा क्या हुआ. किसी ने लिखा, “ध्यान रखो. भगवान तुम्हारे साथ हैं.” 

काजोल के इस पोस्ट की असली सच्चाई जानकर होश उड़ जाएंगे 

बता दें, इस पोस्ट के कुछ देर बाद ही उन्होंने एक और पोस्ट डाला. इस पोस्ट में उन्होंने सोशल मीडिया को छोड़ने के पीछे का खुलासा किया. काजोल ने इस पोस्ट के जरिए अपनी अपकमिंग वेब सीरिज की पोस्ट डाली. फैंस को बताया कि उनकी अपकमिंग सीरिज ‘द ट्राइल’ आ रही है. यह सीरिज हॉटस्टार पर आ रही है.

बता दें, काजोल ने यूनिक तरीके से अपने प्रोजक्ट के बारे में बताया. कुछ देर के लिए उनके फैंस और तमाम चैनल को लगने लगा था कि काजोल सच में किसी बुरे दौर से गुजर रही हैं. हालांकि, ऐसी कोई बात नहीं है. काजोल की सीरिज आने वाली है जिसके प्रमोशन के लिए उन्होंने ऐसा पोस्ट डाला था. इस सीरिज का ट्रेलर 12 जून को रिलीज होगा. 

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री ज़ीनत अमान ने डाली ऐसी तस्वीर, देखकर आप हो जाएंगे हैरान 

Tags: #Kajol #BollywoodNews #TheTrialNews #TheTrialTrailer #KajolSuicide #KajolAjayDevgan #KajolDivorced