Janmasthami 2023: जानें जन्माष्टमी मनाने का डेट और पूजा की विधि

हिंदूओं में हर वर्ष भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि, जन्माष्टमी के डेट को लेकर हमेशा संशय रहता है. इस साल भी लोग सोच रहे हैं कि यह पर्व कब मनाया जाए. कोई इसे 6 सितंबर को मना रहा है तो कोई 7 सितंबर को. लेकिन हम आपको बताएंगे कि जन्माष्टमी मनाने की सही तारीख कौन सी है. 

6 सितंबर दोपहर 3: 38 मिनट पर अष्टमी तिथि का आरम्भ हो जाएगा. यह 7 सितंबर शाम 4: 14 मिनट तक चलेगा. रोहिणी नक्षत्र के समय आप श्री कृष्ण की पूजा कर सकते हैं. बता दें, पूरी रात रोहिणी नक्षत्र रहेगा. इसीलिए वैष्णव संप्रदाय के लोग जन्माष्टमी 7 सितंबर के दिन मनाएंगे.

कृष्ण जन्माष्टमी 2023 शुभ मुहूर्त (Krishna Janmasthami 2023 Shubh Muhurat)

6 सितंबर बुधवार को रात 11: 56 मिनट से लेकर 7 सितंबर गुरुवार 12:42 मिनट तक जन्माष्टमी की पूजा सही समय रहेगा. इस दिन आप देर रात कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव मना सकते हैं. 

कैसे करें जन्माष्टमी पर पूजा?

इस दिन भगवान के जन्म के बाद उन्हें दूध से स्नान कराएं. इसके बाद उन्हें नए वस्त्र पहनाएं और उनका श्रृंगार करें. इसके बाद कृष्ण भगवान को झूले पर बैठाएं और उनकी आरती करें. साथ ही कृष्ण को मक्खन और मिश्री का भोग लगाएं. 

यह भी पढ़ें: RAKSHA BANDHAN SPECIAL: डिजिटल क्रांति के दौर में भी भाईयों की कलाई से आती है प्यार की खुश्बू

Tags: #Janmasthami #KrishnaPuja #KrishnaJanmasthami