हिंदू- उर्दू की मिली जुली जु़बान का जश्न मनाने के दिल्ली एक बार फिर से तैयार हो जाए. जश्न-ए- रेख़्ता के प्रांगण में आप दिसंबर की शुरुआती ठंड, मीठी सी धूप, ढेर सारे रंग और शायरी का मजा ले सकते हैं. इस बार जश्न-ए- रेख़्ता का आयोजन आठ, नौ व 10 दिसंबर को होगा.
[el_shortcode id=”7623″]
क्या है जश्न-ए- रेख़्ता?
हिंदी और उर्दू की मिलीजुली ज़ुबान, शेरों-शायरी, ग़ज़ल आदि को युवाओं के बीच प्रमोट करने के उद्देश्य से रेख़्ता फाउंडेशन जश्न-ए- रेख़्ता का आयोजन कराती है. यह प्रांगण हर किसी के लिए खुला होता है. फिर चाहे वो शायर हों, गीतकार हों, लेखक हों, स्वयंसेवक (Volunteer) हों या आम दर्शक. जश्न-ए- रेख़्ता का आयोजन 2015 से होता आ रहा है. बीच के सालों में कोविड-19 (COVID-19) जैसी आपदा के कारण यह इवेंट नहीं हो सका था. लेकिन एक बार फिर जैसे जिंदगी सामान हो गई है और अब फिर से वही महफ़िल, वही जश्न. इस बार 8, 9 और 10 दिसंबर को यह आयोजन होगा.
दिल्ली में कहां होगा जश्न-ए- रेख़्ता?
इस बार यह कार्यक्रम दिल्ली के मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम (Major Dhyan Chand National Stadium) में होगा. जश्न-ए- रेख़्ता 8, 9, 10 दिसंबर को होगा. इन तीनों दिन शायरों की जानकारों की महफ़िल सजेगी. अधिक जानकारी के लिए आप जश्न-ए-रेख़्ता की आधिकारिक वेबसाइट (jashnerekhta.org) पर जा सकते हैं.
टैग्स: #Jashnerekhta #DelhiNews #FairIndelhi #MajorDhyanChandNationalStadium