जौनपुर: Bhojpuri अभिनेत्री अक्षरा सिंह दिखीं हनी सिंह के साथ, जानिए किस बात के लिए अक्षरा ने रैपर को कहा ‘धन्यवाद’

उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur News) में गणेश चतुर्थी के दौरान बॉलीवुड रैपर-गायक हनी सिंह (Honey Singh) और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने धमाल मचा दिया. इस कार्यक्रम में और भी कलाकार मौजूद थे. बता दें, अक्षरा सिंह ने गणपति के गाने से शुभारंभ किया. 

मंच से उतकर दर्शकों के बीच गईं Bhojpuri अभिनेत्री 

अक्षरा सिंह ने ‘लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा’ गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद उन्होंने ‘हमरी चुनरिया बा छलकऊआ, जान मारे लहंगा ये लखनऊआ, झुमका पर जौनपुर बा पगलाइल, पूर्वांचल के दिल नथिया’ गया. इस पर वहां मौजूद लोग खुद को झूमने से रोक नहीं पाए. इस गाने पर जब अक्षरा सिंह (Akshara Singh Dance Performance)ने ठुमका लगाया तो यहां मौजूद दर्शक उत्साह से भर गए. इस बीच अक्षरा सिंह मंच पर से उतकर दर्शकों के बीच चली गईं. 

Untitled design 26

दोनों कलाकार ने आयोजक को किया धन्यवाद! 


वहीं हनी सिंह के गाने पर भी लोग झूम उठे. उन्होंने ‘चार बोतल वोतका काम मेरा रोज का’ जैसे ही गाया युवा नाचने लगे. इन दोनों ही कलाकार ने आयोजक सस्पेंडेड आइएएस अभिषेक सिंह (IAS Abhishek Singh) को इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद कहा. 

अक्षरा सिंह ने Honey Singh को लेकर क्या कहा? 

वहीं इस कार्यक्रम के बाद भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. उन्होंने अपनी और हनी सिंह की तस्वीर अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम (Akshara Singh Instagram) से साझा किया. साथ ही लिखा, “ एक सच्चा कलाकार और उससे भी ज्यादा एक अच्छा इंसान. धन्यवाद इस बेहतरीन पल के लिए.”