शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, संजय दत्त, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर आदि हैं. वहीं इस फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आएंगी. बता दें, इस फिल्म का फैंस को बेहद इंतजार था. वहीं रिलीज होने के साथ फिल्म ने अच्छाई कमाई करनी शुरू कर दी है.
कहा जा रहा है कि 2 घंटे 50 मिनट की इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन है और साथ ही इमोशन का भी पुट है. इस फिल्म के आने के साथ ही शाहरुख खान के नाम के साथ कई रिकॉर्ड जुड़ गए हैं. यहां आपको बता दें कि फिल्म का ओपनिंग डे बेहद शानदार रहा था और इसने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया.
जवान फिल्म की फैंस एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. वहीं इस फिल्म ने पठान और गदर 2 के साथ-साथ अन्य 10 फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. एक खबर के मुताबिक, जवान फिल्म का देश में पहले दिन का अर्ली एस्टीमेट 70 करोड़ रुपये से ऊपर और दुनिया भर में 120 करोड़ की कमाई का है.
यह भी पढ़ें: आश्चर्य से भरपूर फ़िल्म WONDER न सिर्फ आपको चकित करेगी बल्कि संघर्षों को स्वीकारने की हिम्मत भी देगी
Tags: #JawanMovieReview #JawanMovieReviewInHindi #ShahrukhKhanMovie #SnajayDuttMovie #DeepikaPadukoneMovie #SunilGroverMovie