फिल्म गजनी में आमिर खान (Aamir Khan) के साथ काम करके अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली दिवंगत अभिनेत्री जिया खान (Jiah Khan) आज एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, मुबंई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने आज अभिनेत्री की आत्महत्या के मामले में अपना फैसला सुनाया. बता दें कि 3 जून 2013 की देर रात जिया खान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था. सूरज और जिया रिलेशन में थे. वहीं कोर्ट ने आज इस केस को लेकर फैसला सुनाते हुए सूरज पंचोली को बरी कर दिया.
अदालत ने जिया खान की आत्महत्या के केस पर क्या कहा
दिवंगत अभिनेत्री के आत्महत्या के केस में अदालत ने सूरज पंचोली के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिलने के कारण उन्हें बरी कर दिया. सीबीआई अदालत (CBI Court) के जज एएस सैय्यद ने कहा, “सबूतों की कमी के कारण यह अदालत सूरज पंचोली को दोषी नहीं ठहरा सकती हैै, इसलिए बरी किया जाता है.” कोर्ट ने सूरज पंचोली को सुसाइड नोट में लगाए गए सभी आरोपों से बरी कर दिया है.
जिया के लेटर में क्या था?
आत्महत्या से पहलेे जिया ने 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था. उन्होंने इस लेटर में लिखा था, “मुझे नहीं पता कि मैं तुमसे कैसे कहूं लेकिन मैं अब कह सकती हूं क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं, अगर आप इसे पढ़ रहे हैं तो हो सकता है कि मैं पहले ही जा चुकी हूं या जानेवाली हूं. मैं अंदर से टूट चुकी हूं. आप यह नहीं जानते होंगे लेकिन आपने मुझे इस हद तक प्रभावित किया कि मैं आपसे प्यार करने में खुद को खो बैठी. फिर भी तुमने मुझे रोज सताया. इन दिनों मुझे कोई लाइट नहीं दिखती मैं जागना नहीं चाहती. एक वक्त था जब मैंने अपनी लाइफ और फ्यूचर तुम्हारे साथ देखती थी, लेकिन तुमने मेरे सपनों को चकनाचूर कर दिया.”
अमिताभ बच्चन के साथ किया था काम
जिया खान उर्फ नाम नफीसा रिजवी खान एक ब्रिटिश-अमेरिकी नागरिक थीं. उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘निशब्द’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ के साथ काम किया था. इसके अलावा उन्होंनेे फिल्म गजनी में आमिर खान के साथ भी काम किया था.
टैग्स- #Jiah Khan Suicide Case #CBI Court #Bollywood News #Sooraj Pancholi