बिहार में नीतीश सरकार (Nitish Government) से समर्थन वापसी की घोषणा करने के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) अपने बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन के साथ तीन दिनों के दौरे पर मंगलवार को दिल्ली पहुंचे. कार्यक्रम केे अनुसार मांझी इस तीन दिन दिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सहित भाजपा के अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि अमित शाह (Amit Shah) से मिलने के बाद जीतन राम मांझी बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
राहुल गांधी से भी मिलेंगे मांझी, मुलाकात के बाद कर सकते हैं बड़ा ऐलान
वहीं मांझी का कहना है कि वो सिर्फ अमित शाह (Amit Shah) और एनडीए के नेताओं से ही नहीं मिलेंगे बल्कि राहुल गांधी और मायावती से भी मिलेंगे. मांझी ने कहा था कि वो सभी नेताओं से मिलने की कोशिश करेंगे. कोई जरूरी नहीं है कि सिर्फ एनडीए के ही नेताओं से मिलें. मांझी के इस बयान के बाद कहा जा रहा है कि वो विपक्षी दलों की बैठक से पहले राहुल गांधी से मुलाकात कर नीतीश का खेल न बिगाड़ दें. हालांकि, उनका गठबंधन किस पार्टी केे साथ होगा फिल्हाल येे कह पाना मुश्किल है.
19 जून को लिया था नीतीश सरकार से समर्थन वापस
जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे संतोष सुमन (Santosh Suman) के नीतीश कैबिनेट से इस्तीफे के बाद पार्टी ने 19 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और संतोष सुमन (Santosh Suman) राजभवन पहुंचे थे और राज्यपाल को सरकार से समर्थन वापसी का पत्र सौंप दिया था.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश की बिगड़ी तबियत, तमिलनाडु जाना हुआ कैंसिल
Tags: #JitanRamManjhi #ManjhiInDelhi #ManjhiAndAmitShah #BiharPolitics #BiharLatestNews #SantoshSumanNews