ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) पटना में ग्रुप ए, बी और सी के 638 रिक्त पदों पर रिक्तियां हैं. भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 6 मई से 4 जून तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पटना एम्स के आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें- www.aiimspatna.edu.in . इन रिक्त पदों के लिए देश के हर हिस्से में लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट अलग-अलग मेट्रो सिटीज में आयोजित किए जाएंगे. सामान्य वर्ग की आयु 18 से 50 साल के अभ्यर्थी एप्लाई करने के लिए योग्य होंगे.
बता दें, एम्स पटना में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, असिस्टेंट फूड मैनेजर, मेडिकल ऑफिसर (आयुष), अकाउंट ऑफिसर, मेडिको सोशल वर्कर, योगा प्रशिक्षक, ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर, स्टोर कीपर, ऑफिस असिस्टेंट समेत 83 पोस्ट के 638 रिक्त स्थानों पर भर्ती हो रही है. इसके लिए अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता के साथ अनुभव होना चाहिए. समान्य तौर पर देखें तो उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी/एमएस/बीई/ बीटेक / एमसीए / बीएससी और 12 वीं पास होना अनिवार्य है.बाकी विशेष रूप से योग्यता नोटिफिकेशन डाउनलोड कर देख सकते हैं.
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 3000 रुपए देना होगा, तो वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस समेत अलग-अलग श्रेणी के उम्मीदवारों को 2400 रुपए शुल्क के तौर पर देना होगा. न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स की बात करें तो कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में अनारक्षित वर्ग को 50 प्रतिशत अंक लाना होगा, जबकि ओबीसी को 45 फीसदी और एससी/एसटी वर्ग को 40% मार्क्स लाना अनिवार्य होगा. आपको बता दें अलग अलग पदों के लिए अलग-अलग वेतनमान निर्धारित है. इससे संबधित विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेें: पटना आने पर बाबा बागेश्वर का होगा आसाराम जैसा हाल: जदयू
टैग्स- #AIIMS Job 2023 #AIIMS Patna #Job Vacancy