आज पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) जज के रूप में गुजरात हाई कोर्ट (Gujarat High Court) के जज जस्टिस विपिन मनुभाई पंचोली (Justice Vipin Manubhai Pancholi) शपथ लेंगे. इन्हें राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के साथ विचार विमर्श कर जस्टिस विपिन मनुभाई पंचोली को पटना हाई कोर्ट ट्रांसफर किया है. उन्हें पटना हाई कोर्ट में जज के रूप में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले वह गुजरात हाई कोर्ट में जज के रूप में कार्यरत थे. इससे पहले मार्च महीने में पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस केवी चंद्रन ने शपथ ली थी.
पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश जस्टिस संजय करोल के सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए जाने के बाद से ये पद खाली थी. जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन ने पटना हाईकोर्ट के 44वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली थी. वो 2025 में सेवानिवृत होंगे.
यह भी पढ़ें: SDM ज्योति मौर्य के जैसी है बिहार की ज्योति की कहानी, पति ने कहा- पढ़ाया-लिखाया, दारोगा बनाया, अब छोड़कर चली गई
Tags: #GujaratHighCourt #PatnaHighCourt #JusticeVipinManubhaiPancholi