Karnataka CM: Siddaramaiah के नाम पर लगी मुहर, डीके शिवकुमार होंगे उप मुख्यमंत्री

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) में कांग्रेस ने सफलता तो हासिल कर ली. लेकिन उसके सामने बड़ी चुनौती थी कि कर्नाटक का मुख्यमंत्री (Karnataka CM)कौन होगा. हालांकि, अब सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के नाम पर मुहर लगने के साथ ही कर्नाटक को अपना किंग मिल गया. जहां एक तरफ सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंनेे वहीं डीके शिवकुमार उप मुख्यमंत्री. 

बता दें, कर्नाटक में सीएम पद के लिए पार्टी में विवाद चल रहा था. पांच दिन की मान-मनौव्वल के बाद अपनी बात पर अड़े शिवकुमार आखिरकार मान गए. शिवकुमार ने कहा कि वह पार्टी के फॉर्मूले पर राजी हैं. उन्होंने कहा कि आगे लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और वो इसकी जिम्मेदारियों के लिए तैयार हैं. 

आज गुरुवार को मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगाई गई. इसी के साथ सिद्धारमैया ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दोनों नेताओं का हाथ पकड़े हैं और तीनों ही नेता खुश नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा में अब तक क्या हुआ? 

टैग्स- #KarnatakaAssemblyElection2023 #Siddaramaiah #KarnatakaCM